होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /घर पर मेड या हेल्पर रखने से पहले जान लें इससे जुड़े कानून, नहीं तो बुरा फंस सकते हैं आप

घर पर मेड या हेल्पर रखने से पहले जान लें इससे जुड़े कानून, नहीं तो बुरा फंस सकते हैं आप

हेल्पर रखने के दौरान हेल्पर या मेड का पुलिस वेरिफिकेशन करना जरूरी है. अक्सर लोग नहीं करते सोचते हैं, काम चल रहा है तो ...अधिक पढ़ें

    आदित्य कुमार

    नोएडा. बीते सप्ताह नोएडा के सेक्टर 121 स्थित क्लियो काउंटी सोसाइटी में एक 20 वर्षीय लड़की को बंधक बनाकर रखने के आरोप में एक महिला वकील को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोप था कि वकील शेफाली कौल ने एक युवती को अपने घर में हेल्पर के रूप में रखा था. शेफाली हेल्पर के साथ मारपीट करती थी और टॉर्चर भी करती थी. उसकी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें वो लिफ्ट में उसके साथ धक्कामुक्की करती दिख रही है. इसके बाद सवाल उठने लगे कि हेल्पर रखने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि इस तरह की स्थिति से बच सकें. हमने बात की सुप्रीम कोर्ट के वकील राहुल कुमार से.

    प्रश्न1. हेल्पर को बंधक बनाकर रखने का क्या अर्थ होता है?

    उत्तर. बंधक बनाकर रखने का मतलब आप किसी व्यक्ति के मर्जी के खिलाफ, लालच या डरा कर अपने साथ रख रहे हैं, उसकी आजादी छीन रहे हैं.

    प्रश्न2. हेल्पर रखने के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

    उत्तर. हेल्पर रखने के दौरान हेल्पर या मेड का पुलिस वेरिफिकेशन करना जरूरी है. अक्सर लोग नहीं करते सोचते हैं, काम चल रहा है तो चलने देते हैं, लेकिन वो इस बात को नहीं जानते कि इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है. कई ऐसी घटना हो चुकी हैं जिसमें या तो हेल्पर घर से चोरी करके भाग जाता है या कोई बड़ी घटना मालिक की तरफ से भी हो जाती है.

    प्रश्न3. पुलिस वेरिफिकेशन कैसे करें?

    उत्तर. नजदीकी थाने में जाकर आप एप्लीकेशन दे सकते हैं. पुलिस हेल्पर की सारी डिटेल लेकर चेक करेगी. क्या उसका कोई आपराधिक इतिहास रहा है. ये सब चेक करना जरूरी है.

    प्रश्न4. एजेंसी से हायर करना कितना सुरक्षित है?

    उत्तर.कई लोग हेल्पर और मेड किसी एजेंसी से हायर करते हैं. ऐसे में एजेंसी का भी रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है.

    Tags: Greater noida news, Noida news, Uttar pradesh news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें