नोएडा:-अगर आप घूमने के शौकीन हैं और कुछ नया एडवेंचर करना चाहते हैं तो नोएडा के रहने वाले यति गौड़ से आप ट्रैवलिंग के गुण सीख सकते हैं,जिसके बाद आपको एक भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा.यति गौड़ पैदल ही अपनी यात्रा करते हैं.अब तक वो हिमाचल,उत्तराखंड,राजस्थान और असम समेत कई राज्यों का भ्रमण कर चुके हैं.वो बताते हैं कि भारत जितना घूमने के लिए अच्छा है उतना ही सस्ता भी है.अगर आपकी जेब में एक भी पैसे नहीं हैं तब भी आप पूरा भारत घूम सकते हैं.बस आपकी जुबान मीठी होनी चाहिए.गौड़ कहते हैं कि देश की खूबसूरती को देखना चाहते हैं तो पैदल ही घूमने निकलिए.इतने मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारा हैं कि आप कहीं भी बड़ी आसानी से रात गुजार सकतें हैं,वहीं आपको खाने को मिल जाएगा.आपकी जेब से एक भी रुपए खर्च नहीं होगा.
देश को समझने के लिए पैदल यात्रा जरूरी
यति गौड़ बताते हैं कि घूमने के लिए लोग आरामदायक यात्रा की खोज करते हैं लेकिन यकीन मानिए भारत के साधु संतों ने भी भारत का भ्रमण पैदल ही किया है.वो थकते तो नही थे उल्टा उन्हें ज्ञान की प्राप्ति ही होती थी.भारत के किसी भी शहर में आप बिना एक भी रुपए खर्च किए घूम सकते हैं.यति बताते हैं कि उनका सपना है एक लाख किलोमीटर पैदल भारत यात्रा करें.वो कहतें है कि आज कल के युवाओं को भारत की मिट्टी के बारे में पता चले इसलिए वो पैदल यात्रा ही कर रहे हैं.
(रिपोर्ट:- आदित्य कुमार)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Noida news