नोएडा:- अगर आप शहर के विकास में अपनी हिस्सेदारी देकर शहर के ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करना चाहते हैं तो नोएडा ट्रैफिक पुलिस आपको मौका दे रही है ट्रैफिक वालंटियर बनने का जिससे आप शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक कर सकते हैं.तो जिम्मेदारी उठाएं और एक जागरूक नागरिक होने के नाते ट्रैफिक पुलिस के साथ कदम से कदम मिलाकर नोएडा में ट्रैफिक कंट्रोल में अपनी भागीदारी निभा सकते हैं.
हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर बन सकते हैं वालंटियर
शहर में आपको कहीं भी लगता है कि ट्रैफिक व्यवस्था खराब है और उसको ठीक करने की जरूरत है, तो आप नोएडा ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर काम कर सकते हैं. इसके लिए आपको 9971009001 पर कॉल कर अपना डिटेल बताना होगा और उसके बाद आप ट्रैफिक वालंटियर के रूप में काम कर सकते हैं. इसकी जानकारी डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद साहा ने दी.उन्होंने कहा कि हम जब मीटिंग करते थे आम लोगों से तो वो हमें समस्या बताते थे. उस वक्त जब लोगों से राय मशविरा किया तो यह आइडिया हमारे पास आया कि लोगों को ट्रैफिक वालंटियर बनाया जाना चाहिए.
कोई भी जो ट्रैफिक के बारे में एक जानकारी देता है वो भी है हमारा वालंटियर
गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि वालंटियर बनने के लिए आपको कोई खास तैयारी करने की जरूरत नहीं है, आम लोगों की भागीदारी से ही शहर में व्यवस्था ठीक होती है लोगों से बिना बात किये हम आप असल माजरा समझ नहीं सकते ऐसे में कोई समस्या भी दूर नहीं होती है. आम लोगों की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए ही यह पहल की गई है.
(रिपोर्ट:- आदित्य कुमार)Ye
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Noida news