रिपोर्ट:-आदित्य कुमार,नोएडा
देश में कोरोना (Covid19) के नए वेरिएंट Xe (एक्सई) के मरीज मिल रहे हैं,महाराष्ट्र और गुजरात में इस नए वेरिएंट के कई मरीज मिले हैं.साथ ही नोएडा में भी बीते 3 दिनों में कई बच्चें कोरोना पॉजिटिव आए हैं.ऐसे में सवाल उठता है कि ये नया वेरिएंट कितना खतरनाक है और इससे कैसे बचा जाए.नोएडा सेक्टर 31 स्थित चाइल्ड पीजीआई के निदेशक डॉ अजय सिंह बताते हैं कि यह जो नया वेरिएंट आया है उससे डरने की जरूरत नहीं है.बस सावधानी बरतने की जरूरत है.यह ओमिक्रोन की तरह बहुत तेजी से फैलता है.लेकिन डरने की जरूरत नहीं है.स्कूलों में ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है.प्रार्थना स्थलों पर भी एक साथ भीड़ न जमा करें. एक साथ प्रार्थना करने के बजाय अगर उसे छोटे-छोटे समूहों में बांट कर प्रार्थना कराएं तो ज्यादा सही होगा.उसी तरह क्लास रूम में लगे एसी को बंद रखना चाहिए.इसके अलावा सभी लोगों को मास्क का इस्तेमाल गंभीरता से करना चाहिए.
फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए जरूरी है सतर्कता की डोज
डॉ अजय सिंह बताते हैं कि कोरोना की लड़ाई में सबसे अहम जो हथियार रहा है वो वैक्सीनेशन ही रहा है,अब जब दो डोज लोगों को लग चुकी हैं फिर भी फ्रंट लाइन वर्कर्स को सतर्कता डोज भी लगवा लेना चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |