रिपोर्ट:-आदित्य कुमार
नोएडा:- रोटी,कपड़ा और मकान मानव की सबसे मूलभूत आवश्यकताओं में से एक है.हर एक व्यक्ति इसी जद्दोजहद में लगा रहता है कि किसी तरह से वो अपने खाने, पहनने और रहने की व्यवस्था कर पाए.ऐसे में खाने की चीजें तो महंगी हो ही गई हैं लेकिन अब घर खरीदने और बनाने का सपना भी महंगा हो गया है.यूक्रेन और रूस के बीच छिड़े युद्घ के कारण देश में स्टील और लोहे की कीमतों में बेहिसाब वृद्धि देखी जा रही है.इस कारण लोहा और स्टील का इस्तेमाल होने वाली वस्तुएं भी महंगी हो गई हैं.स्टील और लोहे का व्यापार करने वाले गोविंद झा बताते हैं कि मैं पिछले कई सालों से अपनी कंपनी चला रहा हूँ.हम स्टील और लोहे का काम करते हैं, खास तौर से फायर सिस्टम बनाते हैं.हम कोरोना काल में तो परेशान रहे ही लेकिन अब युद्घ ने हालात और खराब कर दिये हैं.लोहा और स्टील की कीमतों में 15-20 प्रतिशत तक कि वृद्धि हुई है.जिससे घर बनाने से लेकर उसके भीतर रखने वाली चीजों के दाम में भी बढ़ोतरी हुई है.ऐसे में जो हमारे पुराने ऑर्डर हैं उन पर नुकसान उठा के व्यापार कर रहे हैं और नए पर दाम बढ़ा कर.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |