होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /ये हैं नोएडा के पीपल बाबा, 28 राज्यों के 202 जिलों में बना रहे जंगल, अब तक 2 करोड़ लगा चुके पेड़

ये हैं नोएडा के पीपल बाबा, 28 राज्यों के 202 जिलों में बना रहे जंगल, अब तक 2 करोड़ लगा चुके पेड़

X
पीपल

पीपल बाबा

पीपल बाबा का जन्म साल 1966 में हुआ था, वो दस साल के थे तबसे अपनी टीचर से प्रभावित होकर पीपल के पेड़ लगा रहे हैं

रिपोर्ट- आदित्य कुमार

नोएडा: आपने अपने जीवन में कितने पेड़ लगाए हैं? शायद हम में से कई लोगों ने एक भी पेड़ नहीं लगाए होंगे. लेकिन एक ऐसा व्यक्ति है जिसने चार दशक में दो करोड़ पेड़ लगा दिया है. जिसमें अधिकतर पीपल के पेड़ हैं. इसलिए लोग उन्हें पीपल बाबा (Pipal baba) भी कहते हैं. उनका मानना है कि पूरे विश्व में जो प्रदूषण (Pollution) की स्थिति है उसे ठीक करने के लिए 50-50 का रेश्यो हमें जंगल और रिहायसी क्षेत्र का रखना होगा.

आपके शहर से (नोएडा)

नोएडा
नोएडा

पीपल बाबा का जन्म साल 1966 में हुआ था. वो दस साल के थे तबसे अपनी टीचर से प्रभावित होकर पीपल के पेड़ लगा रहे हैं. उनका असली नाम स्वामी प्रेम परिवर्तन है. लेकिन उनके काम को देखते हुए लोग उन्हें पीपल बाबा कहते हैं. वो बताते हैं पीपल का पेड़ अपने साथ कई तरह के पेड़ पौधे और जीव को जिंदा रखते हैं.

इसकी ज्यादा देखभाल भी नहीं करना पड़ता. इसलिए पीपल के पेड़ लगाना शुरू किया था. मेरे पापा आर्मी में थे उनका हर दो साल में ट्रांसफर होता रहता था. इसलिए मेरी पढ़ाई भी अलग अलग राज्यों में होती रही. जिसमें बंगाल, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में भी मेरी पढ़ाई हुई है.

28 राज्यों के 202 जिलों में बना रहे जंगल

पीपल बाबा बताते हैं कि मैंने अलग-अलग जिले में रहकर काम किया है. हमने गिव मी ट्री फाउंडेशन बनाया है और उसी से अब तक 28 राज्यों के 202 जिले में पेड़ और जंगल लगाए हैं. इस तरह कुल 2 करोड़ पेड़ हमने जिला प्रशासन और अन्य ऑथोरिटी, अन्य वालंटियर के साथ मिलकर लगाया है.

पीपल बाबा बताते हैं कि जिला गौतमबुद्ध नगर में हमने नोएडा अथॉरिटी की मदद से कई काम किए हैं. सेक्टर-150 में भी अभी हमने शुरू किया है. लखनऊ में भी डेवेलपमेंट ऑथोरिटी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. अगर हमसे किसी को संपर्क करना हो तो वो www.peepalbaba.org पर सम्पर्क कर सकते हैं.

Tags: Noida news, Uttarpradesh news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें