रिपोर्ट:- आदित्य कुमार,नोएडा
मई माह के प्रत्येक तीसरे शुक्रवार को National Endangered Species Day मनाया जाता है,ताकि जो जीव विलुप्त होने की कगार पर हैं उनके बारे में लोगों को जागरूक किया जा सकें.आज आपको मिलवाते हैंनोएडा के एक गांव रोहिल्लापुर के रहने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट रंजन तोमर से जो सालों से Endangered Species के लिए महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं.उनके प्रयासों से असम सरकार को जागना पड़ा था.
गैंडा को बचाने के लिए तैनात किया स्पेशल फोर्स
रंजन तोमर पिछले 6 साल से विलुप्त हो रही प्रजातियों के लिए काम कर रहे हैं.वह एक RTI एक्टिविस्ट हैं और अपनी RTI के माध्यम से उन्होंने कई सरकारों को जगाने का काम किया है.उनकी आरटीआई के कारण ही काज़ीरंगा नेशनल पार्क में एक सींग वाले गैंडे को बचाने के लिए स्पेशल फोर्स को तैनात किया गया था.रंजन तोमर बताते हैं कि साल 2018 में मैंने सूचना मांगी थी कि पिछले दस सालों में कितने एक सींग वाले गैंडे का शिकार हुआ है.जिसमे पता चला कि तस्करों द्वारा 102 गैंडों को मौत के घाट उतार डाला गया था,इसके बाद मैंने कई जगह चिट्ठी लिखकर इनको बचाने की मुहिम चलाई, जिसके बाद असम के काज़ीरंगा पार्क में साल 2019 के जून माह में स्पेशल राइनो प्रोटेक्शन फ़ोर्स की स्थापना की गई.क्योंकि इसी पार्क के अंदर और बाहर दोनों जगहों पर धड़ल्ले से इनका शिकार किया जा रहा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |