Noida metro rail corporation
रिपोर्ट : आदित्य कुमार
नोएडा. नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन आपके लिए इस गणतंत्र दिवस पर तोहफा लेकर आ रहा है. इससे नोएडा मेट्रो यात्रियों को काफी फायदा होगा, साथ ही नए यात्रियों को आकर्षित भी करेगा.
बता दें कि नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) सेक्टर 51 मेट्रो से ग्रेटर नोएडा तक जाती है. इसे एक्वालाइन भी कहा जाता है. इसे चलाने की जिम्मेदारी एनएमआरसी की है. इस साल यानी 25 जनवरी को नोएडा मेट्रो के चार साल पूरे होने जा रहे हैं. ऐसे में नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन अपने यात्रियों को फ्री मेट्रो कार्ड देने जा रहा है. इसका लाभ एनएमआरसी पुराने यात्रियों को तो देगा ही, नए ग्राहकों को भी अपनी ओर आकर्षित कर सकेगा.
नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की एमडी रितु माहेश्वरी ने बताया कि नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन 10 दिन के लिए 26 जनवरी से कैंप लगाएगा. उसमें लोगों को मुफ्त स्मार्ट मेट्रो कार्ड बांटे जाएंगे. इस दौरान लोगों को मेट्रो के प्रति जागरूक भी किया जाएगा. बता दें कि 25 जनवरी 2019 में पहली बार मेट्रो नोएडा में चली थी. इस बार इसके 4 साल पूरे हो जाएंगे. इस कारण नोएडा मेट्रो यह तोहफा लेकर आया है.
अगर आप चाहते हैं कि आप भी मुफ्त में बंट रहे स्मार्ट मेट्रो कार्ड का लाभ उठाएं तो आपको नजदीकी मेट्रो स्टेशन पर जाना होगा. सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन पर भी इसका स्टॉल लगेगा. एनएमआरसी के अनुसार, नोएडा मेट्रो का दायरा तो बढ़ ही रहा है. साथ ही नई सुविधा भी लेकर आ रहे हैं, इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Metro facility, Noida news, Republic day
PHOTOS: स्मृति ईरानी की बिटिया की शाही अंदाज में होगी शादी, दुल्हन की तरह सजा खींवसर फोर्ट
PHOTOS: टैक्स ऑफिसर रही एक्ट्रेस अब ED ऑफिस के लगाएंगी चक्कर, 263 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में आया नाम, होगी जांच
Red Tape, Adidas, Puma जैसे स्पोर्ट्स शूज अमेजन दे रही है शानदार डील, कम दाम पर करें ऑर्डर, हाथ से न निकले मौका