Dog bite Noida
रिपोर्ट: आदित्य कुमार
नोएडा: कुत्ते को लेकर शहर में काफी विवाद बढ़ता जा रहा है.आए दिन कुत्ता काटने की घटनाएं सामने आती रहती हैं. जिसकी वजह से नोएडा में लोगों में काफी रोष है. लोग कुत्ते से बचने के लिए कोई ठोस उपाय करने की मांग नोएडा अथॉरिटी से कर रहे हैं. इसी बीच नोएडा अथॉरिटी ने शहर में रह रहे लोगों से अपने पालतू पशुओं जैसे कुत्ते,बिल्ली इत्यादि की जानकारी एक हफ्ते में देने का आग्रह किया है.
कुत्ते बिल्लियों की दें जानकारी
नोएडा अथॉरिटी पूरे नोएडा में डॉग पॉलिसी लेकर आने वाली है, उसकी तैयारी भी कर ली गई है. इस हफ्ते उसका ड्राफ्ट बनाकर तैयार कर लिया जाएगा. उसके बाद 31 जनवरी 2023 से पालतू कुत्ते और बिल्लियों का रजिस्ट्रेशन कराना होगा. यह कहना है नोएडा अथॉरिटी के ओएसडी इंदु प्रकाश का. इंदु प्रकाश बताते हैं कि पालतू कुत्ते, बिल्लियों को रजिस्टर करने से पहले उनकी सही गणना करने की जरूरत है. इसलिए हमने नोएडा शहर में पालतू बिल्ली और कुत्ते की डिटेल एक हफ्ते में देने की बात लोगों से की है. जब सारा डाटा हमारे पास आ जाएगा तो उसे हम पेट रजिस्टर करने में इस्तेमाल कर सकेंगे.
क्या है डॉग रजिस्टर, कैसे करेगा काम
इंदु प्रकाश बताते हैं कि नोएडा अथॉरिटी एक एप्लीकेशन लेकर आई है. जिसमें पालतू जानवर खास तौर से कुत्ते और बिल्ली को लेकर रजिस्टर करना होगा. जितने भी पालतू कुत्ते या बिल्ली होंगे उस हिसाब से उनसे पैसे लिए जाएंगे. अभी राशि तय नहीं की गई है.इससे जानवरों की सही स्थिति भी जानने में आसानी होगी. इस बाबत हमने सभी आरडब्ल्यूए और अपार्टमेंट ऑनर एसोसिएशन को चिट्ठी भी लिखी है. जिसमें हमने पालतू कुत्ते, बिल्लियों और मालिक के नाम, पता उनका फोन नंबर नस्ल और संख्या भी बतानी होगी. 31 मार्च 2023 तक रजिस्टर नहीं करने पर प्रति माह दो हजार का जुर्माना भी लगेगा. अगर इसके अलावा कोई जानकारी चाहते हैं तो 01202425025 या 26 या 27 पर कॉल कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Noida news, Uttar pradesh news