रिपोर्ट: आदित्य कुमार
नोएडा: किसी समय में TB (Tuberculosis) की बीमारी से लोगों की मौत हो जाती थी. इसका सबसे बड़ा कारण था कि बीमारी का पता बहुत देरी से चलता था.जिला गौतमबुद्ध नगर (Gautam budh nagar) में स्वास्थ्य विभाग ने इस समस्या को दूर करने के लिए उपाय निकाला है. एक ऐसी जांच मशीन लगाई गई है जिससे मात्र दो घंटे में बीमारी का पता चल जाएगा.
कोविड और Tb दोनों में है कारगर यह मशीन
नोएडा (Noida) के सेक्टर 30 स्थित चाइल्ड पीजीआई (Child PGI) ने एक मशीन मंगवाई है जिसका नाम ट्रूनेट (TrueNat) है. इससे मात्र दो घंटे में TB और Covid19 की जांच की जा सकेगी.चाइल्ड पीजीआई के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट के HOD डॉ. सुमि नंदवानी बताती हैं कि यह मशीन एनसीआर (Delhi-Ncr) के लोगों के लिए बहुत मददगार साबित होगी. इससे मात्र दो घंटे में TB की रिपोर्ट आ जाती है, जिसमें पहले आठ हफ्ते तक का समय लग जाता था. जिससे कई बार लोगों की मौत तक हो जाती थी. लेकिन अब हमारे पास पूरे एनसीआर से सैंपल आते हैं जिसे हम जांच करते हैं.
कैसे करा सकते हैं जांच
डॉ. सुमि बताती हैं कि किसी को लगता है कि उसे जांच कराने की जरूरत है तो वो या तो जिला अस्पताल से दस रुपए की पर्ची ओपीडी में कटवा कर आ सकते हैं या चाइल्ड पीजीआई पर भी जाकर पर्ची कटवा कर आ सकते हैं. बच्चों के लिए (18 साल से कम) तो यह मुफ्त है. लेकिन वयस्कों के लिए 100 रुपए का चार्ज लिया जाता है.
लोकेशन और नम्बर :
Post Graduate Institute of Child Health phone number 120 245 5552 https://maps.app.goo.gl/QVGMKzrqhcikUBS57
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Noida news, UP latest news