होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /IPL 2023: नोएडा पुलिस ने 7 सट्टेबाजों को रंगे हाथ दबोचा, IPL में लगाते थे लाखों का ऑनलाइन सट्टा

IPL 2023: नोएडा पुलिस ने 7 सट्टेबाजों को रंगे हाथ दबोचा, IPL में लगाते थे लाखों का ऑनलाइन सट्टा

X
गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपित

Noida News: एडीसीपी नोएडा शक्ति अवस्थी ने आगे बताया कि आरोपित काम बड़े शातिर तरीके से करते थे. ये इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों क ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: आदित्य कुमार

नोएडा. आईपीएल का सीजन अब आखिरी मुकाम पर है. आईपीएल के लवर गेम को खूब पसंद कर रहे हैं. लेकिन जब भी आईपीएल का सीजन आता है तो सट्टेबाज भी सक्रिय हो जाते हैं. ऐसे ही सट्टेबाजों को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जो ऑनलाइन सट्टेबाजी कर रहे थे. पुलिस ने उनके कब्जे कैश रुपये, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बरामद किए हैं. पुलिस जांच में जुटी है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

बीते दिनों लखनऊ और मुंबई के बीच आईपीएल खेला जा रहा था. उसी में गिरफ्तार आरोपित सट्टेबाजी कर रहे थे. पुलिस ने उनको रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. एडीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि थाना सेक्टर 24 पुलिस को एक सूचना मिली थी. जिसमें बताया गया था कि सेक्टर 53 गिझोड़ गांव में कुछ लोग आईपीएल में सट्टेबाजी कर रहे हैं, इसके बाद पुलिस सख्ते में आई और गुरुवार को टीम बनाकर जांच की गई. जिसके बाद पुलिस ने सात लोगों को सट्टा लगाते गिरफ्तार कर लिया.

आपके शहर से (नोएडा)

नोएडा
नोएडा

आईपीएल में लगा रहे थे सट्टा 
शक्ति अवस्थी बताते हैं कि आरोपितों की पहचान सचिन (38 वर्ष),आदित्य (31 वर्ष), नितीश जैन (30 वर्ष),जयदेव पाण्डेय (46 वर्ष), पाण्डये कुमार (18 वर्ष), इंदु कुमार (26 वर्ष), अभिनव (25 वर्ष) के रूप में हुई है. वो बताते हैं कि वो पूरे आईपीएल में सट्टे लगा रहे थे.

इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का करते थे इस्तेमाल
एडीसीपी नोएडा शक्ति अवस्थी ने आगे बताया कि आरोपित काम बड़े शातिर तरीके से करते थे. ये इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल करते थे और दूर दराज बैठे लोगों के साथ सट्टेबाजी करता था. इसके पास से लाखों रुपये कैश और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किया गया है. शुक्रवार को उन्हें जेल भेज दिया गया है. शक्ति अवस्थी बताते हैं कि इसके जड़ कहां तक फैले हैं और कौन लोग इसमें शामिल हैं ये पता किया जा रहा है.

Tags: IPL 2023, Noida news, Noida Police, Online fraud, Up crime news, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें