होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Noida Metro Station: 51 का 52 करने पर अनबन, नाम बदलवाने कोर्ट जाएगा RWA? जानें क्या है यह विवाद

Noida Metro Station: 51 का 52 करने पर अनबन, नाम बदलवाने कोर्ट जाएगा RWA? जानें क्या है यह विवाद

Noida News : दिल्ली में मुगल गार्डन (Mughal Garden) का नाम बदले जाने के बाद राष्ट्रीय राजधानी से सटे और NCR के महत्वपूर ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट- आदित्य कुमार

    नोएडा. ‘नाम में क्या रखा है?’ पर नोएडा सेक्टर 51 आरडब्ल्यूए यही कहता दिख रहा है कि नाम में ही सबकुछ है. दरअसल सेक्टर-51 की जमीन का इस्तेमाल करके सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन का नाम रख दिया, जिससे आरडब्ल्यूए को काफी तकलीफ हो रही है. आरडब्ल्यूए का कहना है कि नोएडा अथॉरिटी ने हमारी बात नहीं मानी तो हम जल्द कोर्ट जाएंगे. आरडब्ल्यूए ने नोएडा अथॉरिटी को चिट्ठी लिखकर अपनी मांग रखी है. सेक्टर 51 आरडब्ल्यूए महासचिव संजीव कुमार से न्यूज़ 18 लोकल ने बात की.

    Q. आरडब्ल्यूए की क्या मांग है?
    A. हमारी मांग पांच साल पुरानी है. हम चाहते हैं कि सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन का नाम सेक्टर-51 मेट्रो किया जाए. पहले ये मेट्रो सेक्टर-34 की तरह सड़क के बीच में बनना था. लेकिन सेक्टर-51 का मेट्रो तब तक बन गया था. इसके बाद बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसे सेक्टर-51 की जमीन पर बनाया गया.

    आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

    दिल्ली-एनसीआर
    दिल्ली-एनसीआर

    Q. मेट्रो स्टेशन के नाम से दिक्कत क्या है?
    A. सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन सेक्टर-51 की जमीन पर बना दिया गया है. यहां चिल्ड्रन पार्क बनना था, लेकिन हमने जमीन दे दी. उसके बाद अब जब भी कोई घटना मेट्रो पर होती है और पुलिस को फोन करें तो पुलिस की 112 कंफ्यूज हो जाती है. सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन के नाम पर 24 थाने के पुलिस को भेजते हैं. बाद में पता चलता है कि वो तो सेक्टर 51 में पड़ता है. हमारे क्षेत्र में है ही नहीं, वो सेक्टर 49 थाने में पड़ता है. ऐसे में दोनों थाने आपस में लड़ते हैं लेकिन कार्रवाई नहीं होती.

    Q. अगर नाम बदलने की मांग नहीं मानी गई तो?
    A. हमने नोएडा अथॉरिटी को लेटर लिखा है, कई बार निजी रूप से मिलकर भी ज्ञापन सौंपा है. अगर नहीं बदला जाता है तो हम कोर्ट जाएंगे. अदालत ही हमारा फैसला करेगी.

    Tags: Delhi-ncr, Noida news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें