Sector 73 Janta flat
आदित्य कुमार
नोएडा. कहीं भी यदि अंडरग्राउंड केबल बिछाने का काम होता है, तो काम पूरा होने के बाद गड्ढों को ढंक दिया जाता है. लेकिन दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-73 स्थित जनता फ्लैट में इसके उलट हुआ है. एक निजी कंपनी ने इंटरनेट केबल बिछाने के लिए पूरी सोसाइटी को गड्ढों में तब्दील कर दिया. इसके कारण यहां रह रहे लोगों का निकलना दूभर हो गया है. खास कर टू-व्हीलर या फिर चार पहिया वाहनों से आने-जाने वालों के लिए. यहां रहने वालों ने इसकी शिकायत नोएडा अथॉरिटी से की है. लेकिन, इसके बावजूद हालात जस के तस हैं.
सेक्टर-73 में नोएडा अथॉरिटी ने जनता फ्लैट का निर्माण कराया था. इसमें अभी लगभग पांच हजार लोग रहते हैं. यहां के निवासी सुरेंद्र कुमार बताते हैं कि एक गड्ढा हो जाता है तो इसको भरवाने के लिए वर्षों लग जाते हैं. लेकिन यहां पूरी सोसाइटी में गड्ढे खोद दिए गए हैं.
वहीं, अंबुज यादव बताते हैं कि 15-20 दिन पहले हमारे सोसाइटी में काम शुरू हुआ था. हमें बताया गया था कि इंटरनेट स्पीड की केबल बिछाई जानी है, इसलिए गड्ढा कर रहे हैं. उसके बाद फिर से उसको भरकर टाइल्स लगा देंगे. पहले तो इन्होंने सोसाइटी के बाहर काम किया. दो दिन से सोसाइटी के अंदर काम करना शुरू किया है. लेकिन, तार बिछने का काम पूरा हो जाने के बाद गड्ढों को वैसे ही खुला छोड़ दिया गया. वो बताते हैं कि हमारी बिल्डिंग के ठीक सामने बड़े-बड़े गड्ढे हैं. न तो हम अपनी बाइक लगा पा रहे हैं, और न ही घरों से बाहर निकल पा रहे हैं. अभी बारिश हुई है तो कीचड़ अलग से परेशानी का कारण बन गया है. हमने नोएडा अथॉरिटी को इसकी शिकायत की है.
अथॉरिटी और कंपनी आपस में उलझीं
इस बारे में आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष नरेश यादव ने कहा कि कंपनी ने नोएडा अथॉरिटी से एनओसी (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) ली थी. जिसके तहत यह पूरे काम को कर के जाएंगे. अगर कहीं पर भी कुछ गलत करते हैं तो हम बिल पास नहीं होने देंगे. वहीं, नोएडा अथॉरिटी वर्क सर्किल-6 के अधिकारी ए.के जैन बताते हैं कि मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Noida Authority, Noida news, Up news in hindi
इंजीनियरिंग का करिश्मा है भारतीय रेल का पहला केबल ब्रिज, बड़े विस्फोट को सहने की क्षमता, तस्वीरों में जानें खूबियां
फिल्म स्टार्स के हमशक्ल हैं ये 5 एक्टर-एक्ट्रेस, बॉलीवुड में हुई थी धमाकेदार एंट्री, सिर्फ 1 की चमकी किस्मत
Realme-Xiaomi की बोलती होगी बंद! 13 हजार से कम में Samsung लाया 5G फोन, फीचर्स जानकर नहीं होगा यकीन!