नोएडा:-दो साल पहले कोरोना (Covid19) ने पूरी दुनिया में इस कदर कहर बरपा कि पूरे विश्व को रोक दिया था.उसके बाद एक उम्मीद की किरण वैक्सीन के रूप में दिखी,जिस्के बाद देश में 150 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाना एक चुनौती बनकर सामने आया.लेकिन देश ने उसे भी पार कर लिया.इस उपलब्धि में नोएडा की एक स्वास्थ्य कर्मचारी का योगदान भी काफी अहम रहा था.जिसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Adityanath yogi) ने उन्हें सम्मानित किया था.
अकेले लगाई चार लाख वैक्सीन
उषा चौधरी नोएडा सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में बेसिक हेल्थ वर्कर के रूप में तैनात हैं.कोरोना वैक्सीनेशन की पूरी जिम्मेदारी उन्होंने पूरी ईमानदारी के साथ निभाया.देश में जब वैक्सीन लगाना लोगों को शुरू हुआ था तब से लेकर अब तक उषा चौधरी तीन लाख से भी ज्यादा लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगा चुकी हैं.इस उपलब्धि के लिए उन्हें बीते आठ मार्च को (Women’s day) पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया ने सम्मानित भी किया था.उससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उषा को सम्मानित कर चुके हैं.
दिन के 14 घंटे करना पड़ता है काम
उषा चौधरी मूलतः बागपत की रहने वाली हैं और नोएडा के जिला अस्पताल में कार्यरत हैं.वो बताती हैं कि दिन में हमने 14 घंटे काम किया और हमारी टीम के लिए बड़ी चुनौती थी कि लोगों को वैक्सीन कैसे लगाई जाए जो हमने पूरा किया,कभी कभी तो रात में घर भी नहीं पहुंच पाते थे और अस्पताल में ही सोना पड़ता था.
(रिपोर्ट:-आदित्य कुमार)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Corona in India, Noida news