यह मेला नोएडा स्टेडियम में लगा है.
रिपोर्ट- आदित्य कुमार
नोएडा. गांव में पहले मेले लगते थे. जिसे बच्चे खूब पसंद करते थे. लेकिन शहरों में मेले का कांस्पेट खत्म हो चुका है. यहां लोग छुट्टियां मनाने मॉल या किसी पब पार्टी में जाते हैं. बच्चों के लिए भी अब गेम सेंटर की शुरुआत हो चुकी है. नोएडा में बच्चों के लिए मेले का आयोजन किया गया है, जिसमें बच्चों के लिए झूले से लेकर ऊंट तक की सवारी उपलब्ध है. कहां पर है लगा यह मेला और क्या है इसकी खासियत आइये आपको बताते हैं.
कहां पर लगा है मेला
सेक्टर 21- ए स्थित नोएडा स्टेडियम में यह मेला लगा है. गेट नंबर दो से यहां आप प्रवेश कर सकते हैं. एंट्री फीस 30 रुपए एक वयस्क के लिए यहां लिया जाता है. बच्चों के लिए एंट्री फीस नहीं देनी होती है.
बच्चों के साथ बड़ों के लिए भी मिलता है सामान
ऐसा नहीं है कि यहां सिर्फ छोटे बच्चों में लिए समान मिलता हो. यहां पर बड़ों के लिए भी सामान उपलब्ध हैं. यहां घर सजाने से लेकर खुद के सजने तक का सामान मिलता है. ठंडी आ गई है तो सौ रुपए से लेकर महंगे कपड़ों के सेल भी यहां लगा है. यह मेला एक जनवरी तक लगेगा. शाम को यहां अलग ही मनोरम दृश्य रहता है तो घूमने की योजना बनाई है आपने तो शाम को ही यहां जाए.
कैसे पहुंचे मेले में
यह मेला नोएडा स्टेडियम में लगा है. यहां जाने के लिए आपको सेक्टर 15, 16, 18 मेट्रो स्टेशन से ऑटो मिल जाएगा. दस रुपए में यह आपको नोएडा स्टेडियम के गेट नंबर चार या दो पर छोड़ देगा. वहां से आप अंदर प्रवेश ले सकते हैं. अपनी गाड़ी है तो पार्किंग की भी व्यवस्था फ्री है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Noida news, UP news
नवविवाहिता की अजीबोगरीब डिमांड, दुल्हन बोली-करूंगी दो-दो शादी, पति और प्रेमी को... जानें क्या है पूरा मामला?
IPL 2023 में चमके तो पटरी पर लौट सकता है करियर, चूके तो खेल खत्म! एक धाकड़ कप्तान भी शामिल
फिल्मों की जान हैं साउथ सिनेमा के 10 कॉमेडियन, इनका होना ही हंसी की गारंटी, 1 एक्टर तो हीरो से ज्यादा लेता है फीस