नोएडा:- एक कहावत है, होनहार बिरवान के होत चिकने पात.यानी किजो होनहार होते हैं उनकी प्रतिभा बचपन में ही दिखाई देती है.ये मुहावरा ग्रेटर नोएडा के रहने वाले ध्रुव अग्रवाल पर बिल्कुल सटीक बैठता है.ध्रुव अग्रवाल कक्षा दसवीं के छात्र हैं जिन्होंने एक ऐसी डिवाइस तैयार कीहै जो घरों में चोरी की घटनाओं को रोकेगी.
कम उम्र में बड़ा कारनामा
ध्रुव अग्रवाल ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहते हैं.वह एक निजी स्कूल में कक्षा दसवीं में पढ़ते हैं.उन्होंने एक वायरलेस सुरक्षा प्रणाली तैयार की है जो घरों में बाहरी लोगों के प्रवेश पर घर के मालिक को जगाएगी और चोरी होने से बचाएगी.ध्रुव बताते हैं कि यह डिवाइस मात्रा 300 ग्राम की होगी.यह घर की मुख्य दीवार पर लगाई जा सकती है.जैसे ही कोई अनवांछित व्यक्ति घर के भीतर होगा तो इस डिवाइस में लगा हुआ अलार्म अपने आम बजने लगेगा.जिससे घर के लोगों को अंजान खतरे की जानकारी मिल जाएगी और वो सचेत हो सकते हैं.ध्रुव बताते हैं कि इस डिवाइस में प्रॉक्सिमिटी इंफ्रारेड तकनीक का इस्तेमाल किया गया है.यह ऐसी तकनीक है जो किसी नजदीक से गुजरने वाली हरकत पर सक्रिय हो जाता है.ध्रुव अग्रवाल को इलेक्ट्रॉनिक्स ऑटोमोशन कंपनी भारत फोटोन ने अपने यहां इंटर्नशिप करने का मौका दिया है.ध्रुव बताते हैं कि परीक्षा खत्म हो जाने के बाद इंटर्नशिप में जाऊंगा और बहुत कुछ नया सीखना है.
(रिपोर्ट:-आदित्य कुमार)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Noida news
पांच भारतीय बैटर जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट की पहली पारी में दिखाए थे तारे, धोनी ने सचिन को किया पीछे!
IPL: 5 बल्लेबाज जिन्होंने बिना चौका लगाए जड़ा अर्द्धशतक, खास लिस्ट में संजू सैमसन का नाम 2 बार शामिल
रानी की सुंदरता ही बन गई थी दुश्मन, अफगान सरदार से आबरू बचाने को ली थी जलसमाधि; प्यार और वासना की कहानी