होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /OMG! सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे इस सोसायटी के लोग, अचानक टहलता हुआ दिख गया तेंदुआ

OMG! सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे इस सोसायटी के लोग, अचानक टहलता हुआ दिख गया तेंदुआ

वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश कर रही है.

वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश कर रही है.

ग्रेट नोएडा वेस्ट स्थित अजनारा ली गार्डन सोसाइटी के ग्रुप में मंगलवार की सुबह 9.17 बजे एक मैसेज फ्लैश हुआ, जिसमें लिखा ...अधिक पढ़ें

    आदित्य कुमार

    नोएडा. उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिला के ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित अजनारा ली गार्डन सोसाइटी में मंगलवार की सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब लोगों ने अचानक एक तेंदुए को देखा. आनन-फानन में सोसाइटी के सर्विस ग्रुप में अलर्ट जारी किया गया. लोगों ने पुलिस और वन विभाग को सूचना दी है. विभाग तेंदुए की खोज में सर्च ऑपरेशन चला रहा है.

    सोसाइटी के ग्रुप में मंगलवार की सुबह 9.17 बजे एक मैसेज फ्लैश हुआ, जिसमें लिखा था कि सोसाइटी के पार्क में तेंदुआ देखा गया है. अतः सभी निवासियों से आग्रह है कि वो अपने घर में रहें. अगली सूचना तक सभी लोग घर में ही रहें, और कोई मूवमेंट करने से बचें. अजनारा ली गार्डन सोसाइटी के निवासी अमित ने बताया कि मंगलवार की सुबह सर्विस वाले से सोसाइटी के ऐप पर मैसेज मिला था. सुबह से सब लोग घर के भीतर ही हैं. तुरंत पुलिस और वन विभाग की टीम आ गई थी और सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

    ठंड की वजह से जंगली जानवर आ जाते हैं बाहर

    सोसाइटी के निवासियों ने बताया कि सुबह मॉर्निंग वॉक पर जाते वक्त तेंदुआ देखा गया था. जिस जगह जंगली जानवर को देखा गया था सोसाइटी के उस एरिया में निर्माण कार्य चल रहा है. नोएडा समेत पूरे एनसीआर में एक सप्ताह से ठंड बढ़ गई है. न्यूनतम तापमान पांच डिग्री तक चला जा रहा है. ऐसे में जंगली जानवरों का दिखना आम बात हो जाती है.

    वन विभाग के अधिकारी पी.के श्रीवास्तव ने बताया कि संभव है कि ठंड अधिक होने और कोहरे के कारण जानवर (तेंदुआ) दिखा हो. टीम खोजबीन कर रही है. जब तक सर्च अभियान खत्म नहीं हो जाता, तब तक इस बारे में कुछ कहना मुश्किल होगा. सोसाइटी के निवासियों को डरने की जरूरत नहीं है.

    बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पिछले साल भी ठंड के मौसम में तेंदुआ देखा गया था.

    Tags: Leopard, Noida news, Up forest department, Up news in hindi, Winter season

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें