होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /UP: नोएडा में 1 दिसंबर से फ्री हो जाएगी पार्किंग, जानिए पूरा माजरा, देखिए 58 जगहों की लिस्ट

UP: नोएडा में 1 दिसंबर से फ्री हो जाएगी पार्किंग, जानिए पूरा माजरा, देखिए 58 जगहों की लिस्ट

X
Noida

Noida News: पुराने ठेके 30 नवंबर तक लागू रहेंगे.

Noida News: नोएडा में आधे से ज्यादा सरफेस पार्किंग एक दिसंबर से मुफ्त होने वाला है. नोएडा अथॉरिटी ने मजबूरन यह फैसला लि ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- आदित्य कुमार

नोएडा: नोएडा शहर में बढ़ती आबादी के साथ वाहनों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. इसके साथ ही पार्किंग की समस्या बड़ी चुनौती उभर कर सामने आई है. दस मिनट भी कहीं पार्किंग में आप अपनी गाड़ी लगाते हैं, तो आपको पार्किंग शुल्क देना होता है. लेकिन नोएडा शहर अब आपको पार्किंग का शुल्क नहीं देना होगा. क्या है पूरा माजरा हम आपको बताते हैं.

नोएडा में आधे से ज्यादा सरफेस पार्किंग एक दिसंबर से मुफ्त होने वाला है. नोएडा अथॉरिटी ने मजबूरन यह फैसला लिया है. दरअसल यह स्थिति पार्किंग ठेकेदारों और प्राधिकरण के बीच में लड़ाई के कारण पैदा हुई है. जिससे आधे शहर में पार्किंग शुल्क मुक्त हो गया है. ठेकेदारों ने न तो ठेके का पैसा समय जमा किया और न ही अथॉरिटी ने ठेकेदारों से पैसा वसूला. अब जब बकाया ज्यादा हो गया है, तो ठेकेदार कोर्ट चले गए हैं. पुराने ठेके 30 नवंबर तक लागू रहेंगे उसके बाद एक दिसंबर से जबतक नए ठेके उठा नहीं लिए जाते तब तक पार्किंग फ्री का लाभ आम जनता उठा सकती है.

ये सरफेस पार्किंग होंगी फ्री
भले ही गलती का नतीजा हो लेकिन आम आदमी को लाभ ही मिलने वाला है. नोएडा अथॉरिटी ट्रैफिक सेल के सीनियर मैनेजर एएस शर्मा बताते हैं कि 30 नवंबर को पुराने टेंडर प्रक्रिया खत्म हो जाएगी. जबतक नए टेंडर जारी और ठेकेदार सिलेक्शन नहीं हो जाते तब तक सेक्टर 25 स्पाइस मॉल, सेक्टर 29 गंगा शॉपिंग कॉम्पलेक्स, ब्रह्मपुत्रा मार्केट, शाॅप्रिक्स मॉल सेक्टर 61, सेक्टर 32 लॉजिक्स मॉल के सामने और किनारे प्लॉट में, सेक्टर- 33 में एआरटीओ ऑफिस प्लॉट एरिया और पीछे की तरफ, सेक्टर 54 में एचसीएल के सामने, सेक्टर 142 में एडवंट बिल्डिंग के सामने, सेक्टर 124 और 125 के बीच, सेक्टर 63 में हल्दीराम और महिंद्रा शोरूम के सामने, सेक्टर 104 में हाजीपुर गांव के सामने, कहीं पर भी पार्किंग नहीं वसूला जाएगा.

Tags: Car Parking New Rules, Noida Authority, Noida news, Noida Police, Traffic Police, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें