सोसाइटियों में रहने वाले कहीं हाथों में तिरंगा लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं तो कहीं सड़क पर चलते हुए लोगों को ठंडा पानी और शबरत पिला रहे हैं.
नोएडा. आए दिन नोएडा (Noida) से लेकर ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) तक धरना-प्रदर्शन की खबरें आ रही हैं. भीषण तपती गर्मी में भी फ्लैट (Flat) में रहने वाले सड़कों पर आकर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं. घंटों बिजली (Electricity) गुल हो जाती है. बिल्डर जनरेटर की बिजली के 18 रुपये प्रति यूनिट तक वसूल रहे हैं. अब रेट बढ़ाए जा रहे हैं. सोसाइटियों में रहने वाले कहीं हाथों में तिरंगा झंडा (Tricolour Flag) लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं तो कहीं सड़क पर चलते हुए लोगों को ठंडा पानी और शबरत पिला रहे हैं. वजह सबकी एक ही है कि मेंटीनेंस के नाम पर हजारों रुपये लिए जा रहे हैं, लेकिन सुविधाएं नदारद हैं.
जरूरत 2700 वॉट की और बिजली आ रही 1000 वॉट
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की फ्यूजन होम्स सोसाइटी में रहने वाले भीषण गर्मी के साथ ही बिजली की आंख मिचौली से भी परेशान हैं. कई-कई घंटे के लिए सोसाइटी में ब्लैक आउट हो जाता है. शनिवार रात 12 बजे भी सोसाइटी में ब्लैक आउट हो गया था. सोसाइटी में रहने वालों का आरोप है कि सोसाइटी के बिजली कनेक्शन की क्षमता इस वक्त एक हजार किलावॉट है. जबकि सोसाइटी की जरूरत 2700 किलोवॉट की है. रात में जनरेटर की सर्विस भी बंद हो गई. मामला पुलिस तक पहुंच गया.
18 रुपये से अब 24 रुपये होने जा रही है जनरेटर की बिजली रेट
रॉयल नेस्ट सोसाइटी में रहने वालों की भी अपनी एक अलग परेशानी है. उनका आरोप है कि लाइट जाने पर सोसाइटी में जनरेटर चला दिया जाता है. अभी तक जनरेटर से दी जाने वाली बिजली के रेट प्रति यूनिट 18 रुपये लिए जा रहे थे. लेकिन अब नोटिस लगा दिया गया है कि जनरेटर से मिलने वाली बिजली अब 18 नहीं 24 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से मिलेगी. इससे परेशान होकर वहां रहने वालों ने सोसाइटी के गेट के सामने प्रदर्शन भी किया. इतना ही नहीं उनका आरोप है कि फिक्स चार्ज के रूप में सोसाइटी वालों से 150 रुपये प्रति किलोवॉट के हिसाब से लिए जा रहे हैं. यहां प्रदर्शन करने वालों में विनीत, प्रताप, तरुण, दीपक, अभिषेक, गौरव, टीके भट्ट आदि लोग थे.
हवाई जहाज, साइकिल और फिर कार से सफर तय कर नोएडा पहुंचे थे चीनी नागरिक
अजनारा ली गार्डन और होम्स ने निकाला तिरंगे के साथ पैदल मार्च
अजनारा ली गार्डन व अजनारा होम्स सोसाइटी में रहने वालों ने गांधीगिरी का नारा देते हुए पैदल तिरंगा मार्च निकाला. गोल चक्कर पर पहुंचकर उन्होंने राष्ट्रगान भी गाया. उनका आरोप है कि जब वो बिल्डर की शिकायत अथॉरिटी और यूपी रेरा में करते हैं तो वहां भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. अजनारा ली गार्डन के लोग 73 दिन से धरने पर बैठे हुए हैं. वहीं होम्स में रहने वालों ने भी अब धरना शुरू कर दिया है. बिल्डर के साथ ही यह लोग बिजली की परेशानी भी गिनाने लगते हैं.
हाल ही में मेफेयर रेजीडेंसी सोसाइटी के निवासियों ने बिल्डर के साथ यूपी रेरा के खिलाफ प्रदर्शन किया. उनका आरोप है कि बिल्डर सुविधा नहीं दे रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी बिजली को लेकर है. रोजाना बिजली ट्रिपिंग की परेशानी होती है. कई बार तो सप्लाई पूरी तरह बंद हो जाती है. आरोप है कि यूपी रेरा भी बिल्डर का सहयोग कर रहा है. यूपी रेरा ने उनकी शिकायत को खारिज कर दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Builder Society Noida Fines, Greater Noida Authority, Noida Authority