सांकेतिक चित्र
रिपोर्ट- आदित्य कुमार
नोएडा: दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो दिन से लगातार अच्छी धूप निकल रही थी, जिस कारण ठंड कम हो गई थी. लेकिन रविवार को फिर से मौसम ने करवट बदला और अचानक से ठंड बढ़ गई. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक नोएडा समेत पूरे एनसीआर में मौसम खराब रहने वाला है. रविवार की दोपहर में शुरू हुई बारिश पूरे दिन रुक-रुककर होती रही. मौसम विभाग के अनुसार अगले दिन सोमवार और मंगलवार को भी तेज आवाज के साथ बारिश होगी. जिस कारण मौसम ठंडा रहने की आशंका है.
रविवार को अचानक तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई, जो कि पूरे दिन रुक-रुककर होती रही. आसमान तेज बिजली के अगले दो दिन तक यही मौसम रहने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार और मंगलवार को नोएडा समेत पूरे एनसीआर में तेज हवा के साथ साथ रुक-रुककर बारिश होती रहेगी. मौसम विभाग की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार हवा की स्पीड 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी. जिस कारण नोएडा में ठंड तो बढ़ेगी ही साथ ही साथ ही बारिश भी होती रहेगी.
नोएडा में क्या रहेगा न्यूनतम तापमान?
रविवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस था. बारिश के कारण नोएडा में सोमवार से ठंड बढ़ सकती है. मौसम विभाग के अनुसार नोएडा समेत पूरे दिल्ली-एनसीआर में सोमवार और मंगलवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. मंगलवार की शाम तक बारिश रुक-रुककर होती रहेगी. शाम को तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. जिसके बाद ठंड भी कम हो जाएगी और बारिश भी रुक जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Heavy Rainfall, Noida news, UP cold wave, UP news, UP Weather, UP weather alert