होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Ramzan 2023: आज से शुरू हुआ रमजान का पाक महीना, जानें नोएडा में सहरी और इफ्तार का समय

Ramzan 2023: आज से शुरू हुआ रमजान का पाक महीना, जानें नोएडा में सहरी और इफ्तार का समय

X
प्रतीकात्मक

प्रतीकात्मक तस्वीर

Noida News: ईमाम निजामुद्दीन कासमी बताते हैं कि सहरी के बाद हलक के अंदर कोई चीज न जाए इसका खयाल रखना चाहिए. आप कुल्ला य ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- आदित्य कुमार

नोएडा: मुस्लिम का पवित्र महीना रमजान 24 मार्च से शुरू हो गया है. रमजान के माह का पहला जुम्मा शुक्रवार भी 24 मार्च को है. इसलिए पहला रोजा भी उसी दिन रखा जाएगा. नोएडा में क्या होगी सहरी और इफ्तार का? चलिये हम बताते है. इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से रमजान का महीना नौवा महीना होता है. इस्लामिक मान्यता के अनुसार यह माह बहुत पाक होता है. इस महीने में पूरे दिन भूखे रहकर अल्लाह की इबादत करते हैं. नोएडा के एक मस्जिद के ईमाम निजामुद्दीन कासमी बताते हैं कि 24 मार्च शुक्रवार से रमजान का महीना शुरू हो जाएगा.

पूरे रमजान माह को सुबह 5:02 पर सहरी खत्म हो जाएगा. वहीं 6:35 इफ्तार का टाइम खत्म हो जाएगा. इन तीस दिनों में कुछ समय में परिवर्तन हो सकता है वो मात्र दो या तीन मिनट का हो सकता है, लेकिन औसतन यही रहेगा.

आपके शहर से (नोएडा)

नोएडा
नोएडा

रोजा का रखे खयाल
ईमाम निजामुद्दीन कासमी बताते हैं कि सहरी के बाद हलक के अंदर कोई चीज न जाए इसका खयाल रखना चाहिए. आप कुल्ला या गलाला कर सकते हैं लेकिन कुछ खा पी नहीं सकते. रोजा महीना बहुत पाक होता है. इस महीने में कोई भी ऐसा काम नहीं करना चाहिए जो लोगों को परेशान करे.

Tags: Noida news, Ramadan, Ramzan, Uttar pradesh news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें