होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /श्रीकांत त्यागी के परिवार से आज मिलेगा सपा का डेलिगेशन, एक सदस्य हत्या का आरोपी!

श्रीकांत त्यागी के परिवार से आज मिलेगा सपा का डेलिगेशन, एक सदस्य हत्या का आरोपी!

Noida News:  सपा प्रतिनिधि मंडल से पीड़ित महिला ने मिलने से किया इंकार कर दिया है.

Noida News: सपा प्रतिनिधि मंडल से पीड़ित महिला ने मिलने से किया इंकार कर दिया है.

Shrikant Tyagi Case: जानकारी के मुताबिक 11 बजे ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में श्रीकांत त्‍यागी की पत्नी अनु त्यागी और इंगला ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

समाजवादी पार्टी का 9 सदस्यीय डेलीगेशन आज नोएडा आ रहा है
अखिलेश यादव को सच्चाई से कराया अवगत

नोएडा. समाजवादी पार्टी (samajwadi party) का एक 9 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को श्रीकांत त्‍यागी (shrikant tyagi) की पत्‍नी अन्‍नू त्‍यागी से मुलाकात करने वाला है. इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल एक सदस्य श्रावण त्यागी पर हत्या का मुकदमा दर्ज है. NEWS 18 के पास एक्सक्लूसिव चार्जशीट और कंप्लेन की कॉपी भी मौजूद है. आरोप है नाली के विवाद में पिता और भाई के साथ मिलकर हरिओम त्यागी की हत्या की थी. नोएडा के सुल्तानपुर गांव निवासी श्रावण त्यागी फिलहाल जमानत पर हैं. विपक्षियों का आरोप क्या उस त्यागी को न्याय दिलाएंगे, जो खुद हत्या के आरोपी है. प्रतिनिधि मंडल में शामिल श्रवण त्यागी उनके पिता और भाई पर मुक़दमा संख्या 280/13धारा-147/452/323/506/307/302 थाना सेक्टर 39 नोएडा दर्ज है.

त्यागी समाज पर राजनीति एक बार फिर गरमा गई है. सपा प्रतिनिधि मंडल से पीड़ित महिला ने मिलने से किया इंकार कर दिया है. महिलाओं ने सपा नेताओं को मिलने का समय नहीं दिया है. ऐसे में श्रीकांत त्यागी की पत्नी अन्नू त्यागी से ही आज मिलेंगे सपा के नेता, जबकि दोनों पक्ष के पीड़ित महिलाओं से मांगा वक्त था. बता दें कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिनिधि मंडल नामित किया था, जहां पूर्व मंत्री समेत स्थानीय पदाधिकारी शामिल है.

मिशन 2024 से पहले यूपी में ‘यादव’ वोटों पर घमासान, चाचा शिवपाल के बाद जानिए भतीजे अखिलेश का प्लान!

आपके शहर से (नोएडा)

नोएडा
नोएडा

जानकारी के मुताबिक 11 बजे ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में श्रीकांत त्‍यागी की पत्नी अनु त्यागी और इंगला त्यागी से मुलाकात करेंगे. 9 सदस्यीय सपा डेलीगेशन अन्नू त्यागी से 5 अगस्त से 9 अगस्त तक पुलिस हिरासत में लेकर उनके साथ हुए उत्पीड़न की जानकारी लेंगे. बताया जा रहा है किप्रतिनिधि मंडल में त्यागी समाज के कई नेता, सपा मुख्यालय को अपनी रिपोर्ट भेजेंगे. दरअसल, 5 अगस्त को वीडियो वायरल होने के बाद से मामले ने तूल पकड़ा था. इस दौरान श्रीकांत त्यागी पुलिस को भी चुनौती देता रहा था. 4 दिन बाद पुलिस ने उसे मेरठ के पास से धरदबोचा था. श्रीकांत त्यागी पर कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है. करीब 7 से 8 मुकदमे का आरोपी श्रीकांत त्यागी पर है.

Tags: Akhilesh yadav, Noida news, Noida Police, Samajwadi party, UP news, Yogi government

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें