लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Elections 2022) के पहले चरण के चुनाव के लिए इस वक्त नामांकन का दौर चल रहा है. इस बीच समाजवादी पार्टी और आरएलडी गठबंधन (SP-RLD) को बड़ा झटका लगा है. गठबंधन के टिकट पर गौतम बुद्ध नगर की जेवर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे अवतार सिंह भड़ाना (Avtar Singh Bhadana) ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित होने के चलते उन्होंने अपना नाम वापस लिया है. इस बात की जानकारी भड़ाना के वकील के जरिए दी गयी है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन ने 13 जनवरी को 29 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में जेवर से अवतार सिंह भड़ाना को टिकट दिया था. वह भाजपा छोड़कर आरएलडी में गए थे.
भाजपा को छोड़ थामा था आरएलडी का दाम
अवतार सिंह भड़ाना को दल बदलने में माहिर माना जाता है. वहीं, पिछले दिनों उन्होंने चुनावी बयार में भाजपा छोड़कर राष्ट्रीय लोकदल का दामन थामा था. इस दौरान भड़ाना ने कहा था है कि पश्चिम से जो हवा चलेगी वो पूरब तक जाएगी. वह कुछ दिन पहले ट्रैक्टर पर सवार होकर नामांकन करने गए थे.
जानें कौन हैं भड़ाना
बता दें कि चार बार सांसद रहे और मीरापुर के मौजूदा विधायक अवतार सिंह भड़ाना भाजपा छोड़कर 12 जनवरी को राष्ट्रीय लोकदल में शामिल हो गए थे. इसके बाद RLD ने उन्हें गौतमबुद्धनगर की जेवर सीट से विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि इस सरकार ने किसी की नहीं सुनी और इस बार गठबंधन मजबूत तरह से चुनाव लड़ रहा है.
हरियाणा के रहने वाले अवतार सिंह भड़ाना 64 साल के हैं. उनका राजनीतिक सफर लंबा है. कांग्रेस के टिकट पर वह फरीदाबाद से तीन बार और मेरठ से एक बार 1999 में सांसद रह चुके हैं. इसके बाद साल 2017 में भाजपा के टिकट से मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर उन्होंने चुनाव लड़ा और बहुत कम वोटों से वह चुनाव जीत सके थे.
सपा और आरएलडी के प्रत्याशियों की सूची
साहिबाबाद: अमरपाल शर्मा (सपा)
मोदीनगर: सुदेश शर्मा (RLD)
धौलाना: असलम चौधरी (सपा)
हापुड़: गजराज सिंह (RLD)
जेवर: अवतार सिंह भड़ाना (RLD)
बुलंदशहर: हाजी यूनुस (RLD)
स्याना: दिल नवाज खान (RLD)
खैर: भगवती प्रसाद (RLD)
कोल: सलमान सईद (सपा)
अलीगढ़: जफर आलम (सपा)
कैराना: नाहिद हसन (सपा)
शामली: प्रसन्न चौधरी (RLD)
चरथावल: पंकज मलिक (सपा)
पुरकाजी: अनिल कुमार (RLD)
खतौली: राजपाल सैनी (RLD)
नहटौर: मुंशीराम (RLD)
किठौर: शाहिद मंजूर (सपा)
मेरठ: रफीक अंसारी (सपा)
बागपत: अहमद हमीद (RLD)
लोनी गाजियाबाद: मदन भैय्या (RLD)
सादाबाद: प्रदीप चौधरी (RLD)
छाता: तेजपाल सिंह (RLD)
गोवर्धन: प्रीतम सिंह (RLD)
बलदेव: बबिता सिंह (RLD)
आगरा कैंट: कुंवर सिंह (सपा)
आगरा देहात: महेश जाटव (RLD)
फतेहपुर सीकरी: ब्रजेश चाहर (RLD)
खैरागढ़: रौतान सिंह (RLD)
बाह: मधुसूदन शर्मा (सपा)
बरौली: प्रमोद गौड़ (RLD)
इगलास: बीरपाल सिंह दिवाकर (RLD)
थानाभवन: अशरफ अली (RLD)
बुढ़ाना: राजपाल बालियान (RLD)
मीरापुर: चंदन चौहान (RLD)
मुरादनगर: सुरेंद्र कुमार मुन्नी (RLD)
शिकारपुर: किरन पाल सिंह (RLD)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Akhilesh yadav, Jayant Choudhary, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh Elections