Noida Slums: ध्वस्त होंगी अरबों की जमीन पर बनी झुग्गियां
नोएडा. नोएडा में औद्योगिक सेक्टर- 4, 5, 8, 9 और 10 में अथॉरिटी अपनी ही जमीन नहीं बचा पा रहा. जब तक अथॉरिटी के अफसर कुछ समझते या पता करते तब तक वहां 20 हजार से ज्यादा झुग्गी-झोपड़ी बनकर तैयार हो चुकी थी. अब इन झुग्गी वासियों को दूसरे स्थान पर बसाकर जमीन को खाली कराए जाने की कवायद एक बार फिर तेज हो गई है. अथॉरिटी ने पुर्नस्थापन योजना निकाली, जिसके तहत झुग्गी वासियों को मकान आवंटित किए. हालांकि आंकड़े बताते हैं कि झुग्गीवासी यहां से जाने को तैयार नहीं हैं. इन चारों सेक्टरों में महज कुछ झुग्गी वाले ही यहां से अपने मकान में शिफ्ट हुए. बाकियों ने फ्लैट भी ले लिया और झुग्गी भी नहीं खाली कर रहे. ऐसे में इसको खाली कराकर तोड़ने की बात कही गई है.
अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी ने एक बैठक ली. इस बैठक में सर्किल-1 और 6 के अधिकारी के अलावा एसीईओ स्तर के अधिकारी शामिल हुए. सीईओ ने निर्देश दिया कि जिन झुग्गी वालों को मकान का आवंटन हो चुका है और जिनकी झुग्गी सील हो चुकी है, 10 अप्रैल तक उनको ध्वस्त कर जमीन पर कब्जा लिया जाए.
जो झुग्गी वाले आवंटन के बाद भी मकान पर कब्जा नहीं ले रहे और झुग्गी खाली नहीं कर रहे, ऐसे आवंटियों का आवंटन एक सप्ताह में निरस्त किया जाए. यही नहीं जिन्होंने कब्जा लेने के बाद किस्तों का भुगतान नहीं जमा किया है, उनको नोटिस जारी किया जाए. वहीं सेक्टर-122 में बने इन मकानों में टूट फूट की मरम्मत के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया.
अरबों रुपए की है जमीन
जिस जमीन पर झुग्गी-झोपड़ी वालों का कब्जा है, उसकी लागत अरबों रुपए है. 2016 से पहले यहां अतिक्रमण हटाने की जिम्मेदारी एनफोर्समेंट विंग की थी. जिसके असफल रहने पर 2016 में इस विंग को भंग करी दिया गया था. साथ ही इसकी जिम्मेदारी नोएडा प्राधिकरण ने सर्किल को दे दी थी, लेकिन अब भी कुछ ही झुग्गियों को हटाया जा सका है.
कितनी झुग्गी हटाई गई और कितनी जमीन हुई खाली
सेक्टर-4 में 140 झुग्गी वालों को फ्लैट दिए गए करीब 301.05 वर्गमीटर जमीन खाली कराई गई, 27 झुग्गी तोड़ी गई.
सेक्टर-5 में 19 झुग्गी झोपड़ी वालों में फ्लैट दिए गए 55.75 वर्गमीटर जमीन खाली कराई, 5 झुग्गी ध्वस्त की गई.
सेक्टर-8 में 760 झुग्गी झोपड़ी वालों को फ्लैट दिए गए. 356.80 वर्गमीटर जमीन खाली कराई, 32 झुग्गी ध्वस्त की गई.
सेक्टर-9 में 471 झुग्गी झोपड़ी वालों को फ्लैट दिए गए, 256.45 वर्गमीटर जमीन खाली कराई गई, 23 झुग्गी ध्वस्त की गई.
सेक्टर-10 में 179 झुग्गी झोपड़ी वालों को फ्लैट दिए गए, 390.25 वर्गमीटी जमीन खाली कराई गई, 35 झुग्गी तोड़ी गई.
अभी भी हैं झुग्गियां
सेक्टर-5 में 534 झुग्गी
सेक्टर-8 में 5586 झुग्गी
सेक्टर-9 में 3941 झुग्गी
सेक्टर-10 में 1015 झुग्गी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Noida news, UP latest news
जॉनी बेयरस्टो का रिप्लेसमेंट बन सकते हैं 3 खिलाड़ी... एक तो 8000 से ज्यादा रन ठोक चुका है, दूसरा टी20 का है कंपलीट पैकेज
निरहुआ की आम्रपाली दुबे सरेआम कर चुकीं सलमान को प्रपोज, बोलीं- प्लीज मुझसे शादी कर लो, मैं आखिरी सांस..
IPL इतिहास के 8 ऐसे रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ना नहीं आसान, क्या फिर से हो पाएगा चमत्कार?