होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /नोएडा: 20वीं मंजिल से गिरकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने जुटी पुलिस

नोएडा: 20वीं मंजिल से गिरकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने जुटी पुलिस

Noida के गोल्डन पाम सोसाइटी की 20वीं मंजिल से गिरकर युवक की मौत

Noida के गोल्डन पाम सोसाइटी की 20वीं मंजिल से गिरकर युवक की मौत

Noida Suicide Case: मिल रही जानकारी के मुताबिक मृतक नमन मदान सोनीपत का रहने वाला है. शुक्रवार रात वह गोल्डन पाम सोसायटी ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

गोल्डन पाम सोसायटी के 20वीं मंजिल से गिरकर एक 26 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत
मृतक नमन मदान सोनीपत का रहने वाला है और वह अपनी महिला मित्र से मिलने आया था

नोएडा. नोएडा के सेक्टर-168 स्थित गोल्डन पाम सोसायटी के 20वीं मंजिल से गिरकर एक 26 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत हो गई. घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. युवक ने खुदकुशी की या फिर उसकी हत्या हुई है, पुलिस सभी एंगल से जांच में जुटी है.

मिल रही जानकारी के मुताबिक मृतक नमन मदान सोनीपत का रहने वाला है. शुक्रवार रात वह गोल्डन पाम सोसायटी में अपनी महिला मित्र से मिलने आया था. कहा जा रहा है कि देर रात उसने बालकनी से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस पूरे मामले में चंडीगढ़ की रहने वाली महिला मित्र से भी पूछताछ कर रही है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिस फ्लैट की बालकनी से नमन गिरा वह एक दिन के लिए बुक था.दोनों ने ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से स्टूडियो फ्लैट एक दिन के लिए किराए पर लिया था. कमरे से शराब की बोतलें और नशीला पदार्थ भी बरामद हुई है. माना जा रहा है कि नशे में झगड़ा होने के बाद नमन ने यह कदम उठाया होगा, फ़िलहाल पुलिस ने नमन के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. बताया जा रहा है कि दोनों बचपन के दोस्त थे. अब यह हत्या है या आत्महत्या पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

आपके शहर से (नोएडा)

नोएडा
नोएडा

Tags: Noida news, Noida Police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें