होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Noida News: वीकेंड पर ये हरा भरा जंगल हो सकता है आपका ठिकाना, बच्चों को मुफ्त में मिलती है खास ट्रेनिंग

Noida News: वीकेंड पर ये हरा भरा जंगल हो सकता है आपका ठिकाना, बच्चों को मुफ्त में मिलती है खास ट्रेनिंग

X
घूमने

घूमने आए लोग

Sorkha Village Gautam Buddha Nagar: नोएडा में वीकेंड पर आप अपने परिवार संग सोरखा गांव का प्‍लान बना सकते हैं. कंक्रीट क ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: आदित्य कुमार

नोएडा. यूपी के नोएडा शहर में चारों तरफ सिर्फ इमारत ही दिखाई देती हैं. ऐसे में इस कंक्रीट के जंगल के बजाए सोरखा गांव (Sorkha Village,Gautam Buddha Nagar) में स्थित हरित क्षेत्र आपके घूमने के लिए अच्छा ठिकाना हो सकता है. वहीं, हरित क्षेत्र में बच्चों के लिए भी काफी अच्छी जगह हैं. यही नहीं, बच्चों की एक्टिविटी के लिए यह जगह न सिर्फ बेहद खास है बल्कि मुफ्त भी है.

एफएनजी (Noida-Faridabad-Gurgaon) रोड से सटे सोरखा गांव में सड़क किनारे हरित उपवन बना है. इसमें पर एक लाख पेड़ लगे हुए हैं. जिला गौतमबुद्ध नगर प्रशासन, एचसीएल फाउंडेशन और गिव मी ट्री फाउंडेशन ने इस क्षेत्र को विकसित किया है. जबकि अनिता देवी हरित उपवन की देख रेख करती हैं. वो बताती हैं कि यह जगह पांच साल पहले विकसित की गई थी. अब यह घना जंगल बन गया है. यहां कुल एक लाख पेड़ लगाए गए हैं. वो बताती है कि लोगों के घूमने और पार्टी के लिए यह जगह सटीक है. कोई पैसा लोगों से नहीं लिया जाता है.

आपके शहर से (नोएडा)

नोएडा
नोएडा

कैसे पहुंचे नोएडा के सोरखा गांव में और हरित उपवन में
गिव मी ट्रीज के अभिनव विकास बताते हैं कि यहां बच्चों के लिए कई एक्टिविटी होती है. जैसे खेती करना, पेड़ पौधे लगाना, मटका बनाने की विधि बताना और चिड़िया के घोंसले बनाने की विधि बताना सब बिल्कुल मुफ्त है. यहां बच्चों के ग्रुप्स आते रहते हैं. वो बताते हैं कि यहां आप कैब या फिर अपने निजी वाहन से आ सकते हैं.

Tags: Noida news, UP news, UP Tourism

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें