होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Twin Tower: सुपरटेक को घुटनों पर लाने में रेजिडेंट UBS तेवतिया को लगे 12 साल, पढ़ें इनसे खास बातचीत

Twin Tower: सुपरटेक को घुटनों पर लाने में रेजिडेंट UBS तेवतिया को लगे 12 साल, पढ़ें इनसे खास बातचीत

नोएडा सुपरटेक ट्विन टावर को गिराने में सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ने वाले सीनियर सिटिजन यूबीएस तेवतिया से खास बातचीत.

नोएडा सुपरटेक ट्विन टावर को गिराने में सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ने वाले सीनियर सिटिजन यूबीएस तेवतिया से खास बातचीत.

Super Tech Twin Tower: न्‍यूज18 हिंदी ने सुपरटेक के खिलाफ करीब 12 साल तक लड़ाई लड़ने वाली इस सीनियर सिटिजन की टीम का ने ...अधिक पढ़ें

नई दिल्‍ली. नोएडा में अवैध रूप से बनाई गईं सुपरटेक की ट्विन टावर (Super Tech Twin Towers) को 28 अगस्‍त को गिराया जा रहा है. देश में पहली बार इतनी ऊंची, 30 और 32 मंजिला दोनों इमारतों को गिराने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट तक इस मामले को पहुंचने और सुपरटेक के खिलाफ वहां जीत हासिल करने में एक दशक से ज्‍यादा का समय लगा है. वहीं जिन लोगों ने बिल्‍डर के खिलाफ इस लड़ाई को इतने लंबे समय तक लड़ा है, उनके बारे में जानना बेहद दिलचस्‍प और जरूरी है. सुपरटेक के अवैध निर्माण को चुनौती देने वाली एमेराल्‍ड कोर्ट सोसायटी में रहने वाली बुजुर्गों की एक टीम है. जिसने ऐसा कर दिखाया है कि उसके लिए आसपास की सोसायटीज के लोग और प्रशासन सभी इनकी तारीफ कर रहे हैं.

न्‍यूज18 हिंदी ने सुपरटेक के खिलाफ करीब 12 साल तक लड़ाई लड़ने वाली इस सीनियर सिटिजन की टीम का नेतृत्‍व करने वाले यूबीएस तेवतिया से खास बातचीत की है. तेवतिया ने इस अवधि के दौरान झेली गईं परेशानियों से लेकर इतने बड़े बिल्‍डर की मनमानी, थानों के चक्‍कर, सोसायटी के नजदीक लगातार और दिन रात होते कंस्‍ट्रक्‍शन, उड़ती धूल-मिट्टी और दिन रात का चैन खपा देने वाली मेहनत को लेकर विस्‍तार से बताया है.

सवाल. ट्विन टावर अब ढहने ही वाली हैं, कैसा महसूस हो रहा है?
जवाब. हां 28 अगस्‍त को ये टावरें ढहा दी जाएंगी. अब यहां आसपास की 15 टावरों में रहने वाले लोग खुलकर सांस ले सकेंगे. इन्‍हें धूप मिल सकेगी.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

दिल्ली-एनसीआर
दिल्ली-एनसीआर

सवाल. आपको लगता है कि ध्‍वस्‍तीकरण के बाद अब सभी परेशानियां खत्‍म हो जाएंगी.
जवाब. नहीं ऐसा नहीं है. अलबत्‍ता अब एक बार फिर यहां अन्‍य टावरों में रहने वाले लोगों की परेशानियां बढ़ने वाली हैं. ट्विन टावरों के गिरने के बाद महीनों तक यहां रहने वाले लोगों का जीवन मुश्किल होने वाला है. प्रदूषण, धूल, मिट्टी से स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी दिक्‍कतें भी पैदा होने वाली हैं. हालांकि राहत है कि जो परेशानी जीवन भर रहने वाली थी, वह अब महज कुछ दिनों में खत्‍म हो जाएगी.

सवाल. इन टावरों को ढहाने के लिए आपने बहुत पसीना बहाया है?

Tags: Noida news, Supertech Emerald Tower, Supertech twin tower

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें