होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Noida News: पब्लिक प्लेस पर थूकने वालों की अब खैर नहीं, जानें क्या है अथॉरिटी का थू-थू अभियान

Noida News: पब्लिक प्लेस पर थूकने वालों की अब खैर नहीं, जानें क्या है अथॉरिटी का थू-थू अभियान

X
थू-थू

थू-थू अभियान चलाते हुए लोग.

नोएडा अथॉरिटी ने थूकने वालों के लिए विशेष अभियान शुरू किया है. इसका नाम थू थू अभियान रखा गया है.

रिपोर्ट- आदित्य कुमार

नोएडा. सार्वजनिक स्थान पर थूकने वालों से नोएडा में अब छुटकारा मिल जाएगा. नोएडा अथॉरिटी ने थूकने वालों के लिए विशेष अभियान शुरू किया है. खास तौर से बस स्टॉप, बाजार, या सड़को पर. इस अभियान का नाम थू-थू अभियान रखा गया है. किस तरह से ये अभियान चलेगा और इसकी डिटेल क्या है.   चलिए विस्तार से जानते हैं.

नोएडा अथॉरिटी के ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह बताते हैं कि सार्वजनिक क्षेत्र में थूकने वालों से लोग परेशान रहते हैं. खास तौर से पान मसाला या गुटखा खाने वालों की यह आदत होती है. ऐसे में नोएडा की सफाई कैसे हो? इसलिए थू-थू अभियान चलाया है. इसमें शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों की ओर से इंस्पेक्शन किया जाएगा. जो लोग थूक रहे हैं उनको रोका जाएगा. पहली बार तो समझा बुझाकर छोड़ा जाएगा, उसके बाद 500 रुपए तक का जुर्माना वसूला जाएगा या उन्हें वालंटियर बनाया जाएगा.

आपके शहर से (नोएडा)

नोएडा
नोएडा

प्रियॉरिटी पर होंगे शहर के मुख्य मार्केट

नोएडा अथॉरिटी के ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह बताते हैं कि शहर के मुख्य मार्केट पर यह अभियान मार्च के अंतिम सप्ताह से चलाया जा रहा है. ये आगे भी लगातार चलता रहेगा, इसमें शहर के एनजीओ और अन्य वालंटियर मिलकर साथ काम कर रहे हैं. वो बताते हैं कि खुले में थूकने के कारण शहर तो गंदा होता ही है. साथ ही कई तरह की बीमारियों का रास्ता भी बनता है. इस सबके लिए ही यह थू-थू अभियान चलाया जा रहा है.

इन नंबर्स पर करें संपर्क

इंदु प्रकाश बताते हैं कि हमसे संपर्क करने के लिए आप 0120-2425025, 26, 27 पर कॉल कर सकते हैं. यह नंबर सोमवार से शुक्रवार तक सुबह नौ से शाम छह के बीच एक्टिव रहता है. इसके अलावा 92055-59204 नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं.

Tags: Latest hindi news, Noida news, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें