होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Noida Traffic Alert! नोएडा में आज से होगा ट्रैफिक डायवर्जन, जानिए क्या होगा नया रूट

Noida Traffic Alert! नोएडा में आज से होगा ट्रैफिक डायवर्जन, जानिए क्या होगा नया रूट

नोएडा गेट 

नोएडा गेट 

Noida News: डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव बताते हैं कि यातायात हेल्प लाइन नंबर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते है. उन्होंने क ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- आदित्य कुमार

Noida Traffic News: नोएडा शहर के सबसे व्यस्त सड़को में से एक में रविवार से ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है, अगर आप सेक्टर-62 से सेक्टर सिटी सेंटर, सिटी सेंटर से ग्रेटर नोएडा वेस्ट की तरफ जाना है तो आपको नया रूट जान लेना चाहिए. आज से यहां ट्रैफिक डायवर्सन किया गया है.

क्या होगा नया रूट
डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव बताते हैं कि सेक्टर 71 अंडरपास के एक साइड को बंद किया जा रहा है. सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन के पास एक फुट ओवर ब्रिज का पिलर बीच रास्ते में आ रहा है, जिसे हटाने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन काम शुरू आज से कर रहा है. इसलिए यह रास्ते बंद किए जा रहे हैं जो निम्नलिखित होंगे.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

दिल्ली-एनसीआर
दिल्ली-एनसीआर

1- लिंक रोड पर डीएससी रोड, सेक्टर-78, 50 आदि की ओर से आने वाला यातायात मानव रचना स्कूल तिराहा से सेक्टर-51 होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
2.लिंक रोड पर डीएससी रोड, सेक्टर-78, 50 आदि की ओर से आने वाला यातायात सेक्टर-71, 61, 60 होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा.
3. किसान चौक, पर्थला की ओर से आकर अण्डरपास होकर सिटी सेंटर की ओर जाने वाला यातायात बालकनाथ मंदिर से यू-टर्न लेकर सेक्टर-67 चौक, सेक्टर-60 होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा.

4. किसान चौक, पर्थला की ओर से आकर अंडरपास होकर सिटी सेंटर की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर-71 से सेक्टर-51 मैट्रों स्टेशन की ओर जाकर यू-टर्न लेकर मानव रचना स्कूल तिराहा से सेक्टर 51 होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.

5. सेक्टर 62, 60 की ओर से आकर अंडरपास होकर सिटी सेंटर की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर-71 से सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन की ओर जाकर यू-टर्न लेकर मानव रचना स्कूल तिराहा से सेक्टर-51 होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा. डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव बताते हैं कि यातायात हेल्प लाइन नंबर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते है. उन्होंने कहा कि जब तक यह पिलर हटाया नहीं जाता तबतक रूट में बदलाव रहेगा.

Tags: Delhi Metro, Delhi-ncr, Noida news, Noida Police, Traffic Police, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें