होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /लड़की की आवाज में 500 से अधिक युवाओं को फंसाया, करोड़ों की ठगी, दो सगे भाई गिरफ्तार 

लड़की की आवाज में 500 से अधिक युवाओं को फंसाया, करोड़ों की ठगी, दो सगे भाई गिरफ्तार 

Noida Crime News: दोनों भाई अभी तक 500 से ज्यादा लोगों को बनाया शिकार

Noida Crime News: दोनों भाई अभी तक 500 से ज्यादा लोगों को बनाया शिकार

Noida Crime News: आमतौर पर फिल्मों में ही देखा गया है कि लड़का लड़की की आवाज निकालते हैं, लेकिन नोएडा में ऐसा रियल लाइफ ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

दोनों भाई जिगोलो बनाने के नाम पर ठगी करते थे
लिस को मोबाइल फोन से अबतक 500 चैट्स की जानकारी मिली है

नोएडा. आमतौर पर फिल्मों में ही देखा गया है कि लड़का लड़की की आवाज निकालते हैं, लेकिन नोएडा में ऐसा रियल लाइफ में देखने को मिला है. पुलिस ने ऐसे ही दो ठगों पकड़ा है जो लड़कों से लड़कियों की आवाज़ में बातकर अपनी ठगी के जाल में फंसाते थे. दोनों भाई जिगोलो बनाने के नाम पर ठगी करते थे. अमूमन इस तरह के मामलों में पीड़ित शर्म से सामने नहीं आते, लेकिन नोएडा के एक पीड़ित ने शिकायत की जिसके बाद साइबर सेल ने जांच शुरु की थी.

नोएडा सेक्टर-58 थाना पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. दोनों भाई लड़कों को जिगोलो बनाने को नाम पर ठगी करते थे. दोनों भाई केतन अरोड़ा और चिराग अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर राधिका फ्रेंड्स क्लब, ड्रीम फ्रैंड्स क्लब, साथिया फ्रेंड्स क्लब के नाम से पेज बनाकर लोगों को निशाना बनाया करते थे. पुलिस को मोबाइल फोन से अबतक 500 चैट्स की जानकारी मिली है.

’12वीं पास ने 500 से ज्यादा को बनाया शिकार’
पुलिस के मुताबिक दोनों भाई महज़ 12वीं पास है, लेकिन दोनों ने पूरे देश में लगभग 500 लोगों को अपना शिकार बनाया है. ये लोग युवकों से कभी मेंबरशिप के नाम पर पैसा लेते तो कभी कस्टमर से मिलवाने के नाम पर ठगी किया करते थे. आरोपी भाई नामी स्पा सेंटर और होटल मे हाई प्रोफाइल महिलाओं से मीटिंग कराने के नाम पर भी पैसा ठग लिया करते थे. इस तरह एक पीड़ित से दोनों भाई एक से डेढ़ लाख रुपए तक ठग लिए.

आपके शहर से (नोएडा)

नोएडा
नोएडा

आरोपियों के पास से मिली ये चीजें
एडिशनल डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि आरोपियों के पास से 13 मोबइल, 10 डेबिट कार्ड, 3 आधार कार्ड, पैन कार्ड, फ़र्ज़ी पते पर लिए गए 4 सिम और 29 हज़ार कैश और 5 बैंक खाते मिले हैं. आरोपी महिला की आवाज़ मे ग्राहक बनकर लोगों से बात किया करते थे. आरोपियों के पास 500 लोगों की चैट भी मिली है. मामले में अभी और जांच की जा रही है.

Tags: Noida news, UP latest news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें