एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी (फोटो आदित्य कुमार)
आदित्य कुमार/नोएडा. अगर आपके पास किसी अंजान व्यक्ति का वीडियो कॉल आता है तो उसे रिसीव नहीं करने में आपकी भलाई है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि, हो सकता है आप कहीं मेवाती गैंग के रडार पर आ गए हों. ऐसे में आपको इसका काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है. क्या है अनजान लोगों के द्वारा सोशल मीडिया पर कॉल करने का मेवात कनेक्शन चलिए हम बताते हैं.
आजकल सोशल मीडिया पर अनजान लोगों एक वीडियो कॉल आ जाते हैं. हम उत्सुकतावश फोन उठा लेते हैं, तभी शुरू होता है सेक्सटोर्शन का धंधा. असल में जब आप कॉल उठाते हैं तो कोई अनजान लड़की न्यूड होकर आपकी वीडियो बना लेती है. उसके बाद वो आपको ब्लैकमेल कर पैसे की मांग करती है. आप इसके जाल में फसते जाते हैं और अपना सब कुछ बर्बाद कर लेते हैं.
सेक्सटोर्शन के बढ़ रहे हैं मामले
नोएडा के एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस आशुतोष द्विवेदी बताते हैं कि, नोएडा में जो सेक्सटोर्शन के कई मामले आए हैं. पिछले छह माह की बात करें तो 700 मामले न्यूड वीडियो कॉल के माध्यम से ब्लैकमेल करने की शिकायत मिली है. यानी हर माह 100 से 120 लोग शिकार हो रहे हैं. ऐसे में जरूरत हैं जागरूक होना ताकि कोई आपको परेशान न कर सके.
जानिए कहां और कैसे करें शिकायत?
एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी बताते हैं कि, अपराधी पोर्न वीडियो को पहले डाउनलोड करके एडिट करते हैं. उसके बाद लोगों के व्यक्तिगत डेटा को चुरा कर टारगेट करते हुए कॉल करते हैं. इसके बाद रिकॉर्डेड वीडियो चलाकर कुछ देर की वीडियो क्लिप बना लेते हैं. ऐसे में नजदीकी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराना चाहिए. देखने में यह भी आया है कि, मेवात के अपराधी इस अपराध में लिप्त हैं. वहीं आगे जानकारी देते हुए आशुतोष द्विवेदी बताते हैं कि, ऐसे ब्लैकमेल करने वाले से डरे नहीं. कॉल आने या किसी तरह की डिमांड होने पर तत्काल नजदीकी थाना या 1930, 155260 पर कॉल करके शिकायत करें. इसके अलावा आप cybercrime.gov.in पर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Noida news, Uttar pradesh news
नवविवाहिता की अजीबोगरीब डिमांड, दुल्हन बोली-करूंगी दो-दो शादी, पति और प्रेमी को... जानें क्या है पूरा मामला?
IPL 2023 में चमके तो पटरी पर लौट सकता है करियर, चूके तो खेल खत्म! एक धाकड़ कप्तान भी शामिल
फिल्मों की जान हैं साउथ सिनेमा के 10 कॉमेडियन, इनका होना ही हंसी की गारंटी, 1 एक्टर तो हीरो से ज्यादा लेता है फीस