होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /फास्ट ट्रैक कोर्ट जैसी होगी यूपी रेरा की यह बेंच, ऐसे करेगी काम

फास्ट ट्रैक कोर्ट जैसी होगी यूपी रेरा की यह बेंच, ऐसे करेगी काम

फास्ट ट्रैक कोर्ट की तर्ज पर उत्तर प्रदेश भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) की संपूर्ण पीठ ने सुनवाई शुरू कर दी है. Demo Pic

फास्ट ट्रैक कोर्ट की तर्ज पर उत्तर प्रदेश भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) की संपूर्ण पीठ ने सुनवाई शुरू कर दी है. Demo Pic

यूपी रेरा (UP RERA) की स्थापना तीन सितंबर, 2018 को हुई थी. तब से यूपी रेरा में आईं 41 हजार शिकायतों में से करीब 34 हजार ...अधिक पढ़ें

    नोएडा. फास्ट ट्रैक कोर्ट (Fast Track Court) की तर्ज पर उत्तर प्रदेश भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण (UP RERA) की संपूर्ण पीठ ने सुनवाई शुरू कर दी है. 22 नवंबर को इस बेंच ने बिल्डर्स (Builders) से जुड़े मामलों की पहली सुनवाई की. अगली सुनवाई 28 फरवरी को होगी. खास बात यह है कि यह बेंच एक जैसी एक से ज्यादा शिकायतों के मामले में एक समान आदेश जारी करेगी. एक जैसी सभी शिकायतों की सुनवाई एक ही वक्त में होगी. अभी संपूर्ण पीठ के पास 52 बिल्डर्स से जुड़ी करीब 1600 शिकायतें सुनवाई के लिए आई हैं. अब रेरा की संपूर्ण पीठ हफ्ते में दो दिन फास्ट ट्रैक कोर्ट की तर्ज पर सुनवाई करेगी.

    अब शिकायत एक जैसी तो आदेश भी एक जैसा होगा

    फ्लैट खरीदारों का आरोप है कि बहुत सारे मामले में हमारी शिकायतें एक जैसी होती हैं. लेकिन आदेश अलग-अलग आते हैं. इस तरह की सबसे ज्यादा परेशानी बिल्डर के खरीदारों में देखने में आती है. लेकिन अब रेरा की संपूर्ण पीठ में सुनवाई होने से खरीदारों की इस तरह की परेशानी जल्द ही दूर हो जाएगी. पीठ अब एक साथ सुनवाई के बाद एक समान आदेश जारी करेगी.

    आपके शहर से (नोएडा)

    नोएडा
    नोएडा

    संपूर्ण पीठ में बैठेंगे सभी सदस्य और सचिव

    जानकारों की मानें तो यूपी रेरा में अभी चार पीठ हैं. यूपी रेरा के चेयरमैन राजीव कुमार की पीठ वन ए, सदस्य भानु प्रताप सिंह की पीठ तीन और सदस्य कल्पना मिश्रा की पीठ एक के अलावा पीठ दो भी है. पीठ दो में सेवानिवृत्त सदस्य बलविंदर कुमार सुनवाई करते थे. लेकिन अब संपूर्ण पीठ में ये सभी सदस्य शामिल होकर सुनवाई करेंगे. इनके अलावा यूपी रेरा के सचिव राजेश कुमार त्यागी संपूर्ण पीठ का हिस्सा रहेंगे. जिन शिकायतों पर सामान्य पीठ निर्णय नहीं लेती है उसे संपूर्ण पीठ के पास भेजने का नियम है.

    गैस लीकेज से घंटों अफरा-तफरी रही नोएडा के कुछ सेक्टर में, जानें वजह

    अब शाहबेरी केस पर भी हो सकती है सुनवाई

    गौरतलब रहे शाहबेरी के खरीदारों की शिकायत यूपी रेरा की पीठ दो ने सुनवाई की थी. लेकिन लाल डोरा के अंदर जमीन होने और दूसरी वजहों के चलते पीठ ने शाहबेरी की शिकायतों पर कोई फैसला नहीं लिया था. इसके बाद शाहबेरी से जुड़ी सभी शिकायतें संपूर्ण पीठ के पास भेज दी गईं थी.

    सूत्रों की मानें तो करीब दो साल से शाहबेरी से जुड़े सभी मामले संपूर्ण पीठ के पास पेंडिंग में पड़े हैं. और अभी तक इस मामले पर सुनवाई न होने की वजह संपूर्ण पीठ का न बैठना रहा है. अब संपूर्ण पीठ ने सुनवाई शुरू कर दी है तो जल्द ही शाहबेरी की शिकायतों पर भी फैसला आने की उम्मीद जागी है.

    Tags: Builder Society Noida Fines, Fast Track Court, Own flat

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें