रिपोर्ट- आदित्य कुमार
नोएडा: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई अतरंगी वीडियो वायरल होती ही रहती है. कभी कोई गाड़ी लेकर स्टंट करते नजर आता है, तो कभी कोई सड़क पर ही डांस करने लगता है. अभी गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने एक युवती का 17 हजार का चालान काटा था. क्योंकि एलिवेटेड रोड पर गाड़ी रोककर रील बना रही थी. ऐसे ही नोएडा में अब धारदार हथियार लहराते हुए चार युवकों का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसके बाद पुलिस उनको तलाश रही है.
दरअसल, शनिवार को सोशल मीडिया पर चार युवकों का हुक्का पीते और चाकू दिखाते वीडियो वायरल हो रहा था. लोगों का कहना है कि वीडियो नोएडा के किसी हाईराइज सोसाइटी का है. जिसके बाद लोगों ने नोएडा पुलिस को टैग करते हुए कहा कि पुलिस इस तरह के चीजों को रोकने में सक्षम नहीं है. एक यूजर ने ट्विटर पर नोएडा पुलिस को टैग करते हुए लिखा कि नोएडा में इस तरह की नुमाइश नहीं रुक रही है. लोग हथियार लहराते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालते हैं, जिससे खौफ फैलता है. वहीं एक अन्य हैंडल से लिखा जाता है कि धारदार और जानलेवा हथियार के साथ नीतीश नेता जी नाम के युवक का वीडियो वायरल. नोएडा की पॉश सोसाइटी का वीडियो बताया जा रहा है. कृपया संज्ञान लेकर कार्रवाई करें.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं वायरल वीडियो को लेकर नोएडा पुलिस के एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी का कहना है कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. दिनांक, स्थान का कुछ भी पता नहीं है. 13 मिनट की वीडियो है जिसमें हुक्का पीते और बड़ा चाकू लहराते चार युवक दिखाई दे रहे हैं. जांच की जा रही है जल्द ही इनकी पहचान कर कार्रवाई की जाएगी. उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते भी एक युवक की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. जिसके बाद सूरजपुर पुलिस ने कार्रवाई की थी. उससे पहले भी कई वीडियो ऐसी वायरल हो चुकी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Noida news, Noida Police, Social media, Up crime news, Viral video
Home Remedies For Constipation: पेट दर्द में करें 6 देशी उपचार, कब्ज को करेगा दूर, झट से मिलेगा आराम
मुश्किल में बने कप्तान के सारथी, केवल 1 मैच में संभाली IPL टीम की कमान, 2 को मिली जीत, लिस्ट में 2 भारतीय भी
PHOTOS: कितना बनकर तैयार हुआ नया संसद भवन? पीएम मोदी ने किया सरप्राइज दौरा, बारीकी से किया निरीक्षण