होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /UP News: नोएडा में मुठभेड़, STF ने कहा- मारा गया 1 लाख रुपये का इनामी गैंगस्टर, हत्या की कोशिश नाकाम

UP News: नोएडा में मुठभेड़, STF ने कहा- मारा गया 1 लाख रुपये का इनामी गैंगस्टर, हत्या की कोशिश नाकाम

Noida Crime: नोएडा में पुलिस और यूपी एसटीएफ ने वॉन्टेड गैेगस्टर को मार गिराया. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Noida Crime: नोएडा में पुलिस और यूपी एसटीएफ ने वॉन्टेड गैेगस्टर को मार गिराया. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

UP Crime: उत्तर प्रदेश के नोएडा में रविवार शाम बड़ी मुठभेड़ हुई. नोएडा पुलिस और यूपी एसटीएफ ने गैंगस्टर कपिल उर्फ कृपाल ...अधिक पढ़ें

नोएडा. नोएडा पुलिस और उत्तर प्रदेश विशेष कार्य बल (UP STF) की संयुक्त टीम का रविवार शाम बदमाशों से सामना हो गया. इस मुठभेड़ में पश्चिमी उत्तर प्रदेश का गैंगस्टर कथित तौर पर मारा गया. उसके मरने के साथ ही हत्या की संदिग्ध साजिश नाकाम हो गई. एसटीएफ के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘मुठभेड़ के दौरान गैंगस्टर कपिल उर्फ कृपाल को गोली लगी और उसे अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.’’ एक सूत्र के मुताबिक, बिसरख इलाके में गोलीबारी हुई और माना जा रहा है कि मुठभेड़ में दो पुलिस अधिकारी भी घायल हुए हैं.

पुलिस अधीक्षक (एसटीएफ, मेरठ जोन) कुलदीप नारायण सिंह ने कहा, ‘‘एसटीएफ को सूचना मिली कि कुख्यात गैंगस्टर योगेश भदौरा के गिरोह का शार्प शूटर कपिल अपने साथियों के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से गौतम बुद्ध नगर में आया है. इसी सूचना के आधार पर एसटीएफ और स्थानीय थाने के अधिकारियों ने आरोपियों को रोका और उन्हें घेर लिया, जिन्होंने बचने के लिए पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं. जवाबी गोलीबारी में बदमाश मारा गया.’’ गैंगस्टर पर एक लाख रुपये इनाम था.

एसपी ने कही यह बात
सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजकुमार मिश्रा और बिसरख थाना की पुलिस ने एक संयुक्त टीम बनाकर बदमाशों की तलाश शुरू की. उन्होंने बताया कि रविवार रात को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई और पुलिस की गोली लगने से कपिल घायल हो गया. उन्होंने कहा कि घायलों को पहले बिसरख के एक अस्पताल में ले जाया गया और फिर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

आपके शहर से (नोएडा)

नोएडा
नोएडा

जेल से ही निर्देश दे रहा गैंगस्टर
अधिकारी ने कहा कि मूल रूप से बागपत जिला निवासी कपिल पर दोहरे हत्याकांड समेत 35 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. बागपत में पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये इनाम की घोषणा की थी. उन्होंने बताया कि कपिल पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी योगेश भदौरा का शार्प शूटर था और हाल में सुनील राठी गिरोह के सदस्य के रूप में सक्रिय था. पुलिस ने तत्काल यह जानकारी नहीं दी है कि कपिल के निशाने पर कौन था. उन्होंने बताया कि उक्त बदमाश के पास से पुलिस ने दो पिस्तौल, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस सूत्रों के अनुसार दिल्ली की जेल में बंद योगेश भदौरा जेल से ही अपने शूटरों को वारदातों को अंजाम देने का निर्देश देता है.

Tags: Noida news, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें