रिपोर्ट: आदित्य कुमार
नोएडा. बीते दिनों एयर पॉल्युशन का डेटा तैयार करने वाली स्विस IQ ने रिपोर्ट 2022 जारी की. इस रिपोर्ट में 131 देशों को शामिल किया गया था. जिसमें टॉप 30 सबसे प्रदूषित शहरों में नोएडा ग्रेटर नोएडा भी शामिल है. शासन प्रशासन लगातार कोशिश कर रहा है कि प्रदूषण से निजात मिल सके. लेकिन परिणाम कुछ खास नहीं निकल रहे हैं. ऐसे में नोएडा सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी ने जो किया वो कमाल है. इस सोसाइटी ने अपने यहां के कूड़े को निस्तारण के लिए निकाला है. क्या है वो तरीका जानते हैं.
लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में कई जगह कम्पोस्टिंग लगाए हैं, जिसमें सोसाइटी का कचरा प्रबंधन किया जाता है. अपार्टमेंट ऑनर एसोसिएशन के सेक्रेटरी अभिषेक बताते हैं कि हमारी कोशिश है कि हमारे यहां का कचरा हम ही निस्तारण करें, हमने सोसाइटी में कंपोस्ट प्लांट लगाए हैं. बीते साल से यह शुरू किया गया है. इसमें जो भी कचरा हमारें यहां का होता है उसे हम यहां डाल देतेहैं. खास तौर से ऑर्गेनिक कचरा उसके बाद हम उसे अपने पार्क में इस्तेमाल करते हैं.
ताकि न बने कोई और गाजीपुर कचरे का पहाड़
सोसाइटी के निवासी रोहित गोयल बताते हैं कि नोएडा पहले से ही बहुत प्रदूषित शहर है. इसको बचाने के लिए इस तरह के प्रयास जरूरी है. ताकि कोई और गाजीपुर कचरे का पहाड़ न बने. अभिषेक बताते हैं कि इस तरह के प्रयास बहुत महंगे नहीं होते हैं. कम्पोस्टिंग किट एक बार खरीदने पर दस से पंद्रह साल चलता है.इसकी कीमत दो हजार से दस हजार रुपए तक होती है. अभिषेक बताते हैं कि इस सोसाइटी में कुल पांच हजार की आबादी होगी. सभी के घरों का कचरा साथ ही पेड़ पौधे उनके पत्ते भी निकलने शुरू हो जाते हैं. सबका हम खुद से प्रबंधन करते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Noida news, Up news in hindi
जॉनी बेयरस्टो का रिप्लेसमेंट बन सकते हैं 3 खिलाड़ी... एक तो 8000 से ज्यादा रन ठोक चुका है, दूसरा टी20 का है कंपलीट पैकेज
निरहुआ की आम्रपाली दुबे सरेआम कर चुकीं सलमान को प्रपोज, बोलीं- प्लीज मुझसे शादी कर लो, मैं आखिरी सांस..
IPL इतिहास के 8 ऐसे रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ना नहीं आसान, क्या फिर से हो पाएगा चमत्कार?