होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Noida News: नोएडा की इस सोसाइटी ने कचरा प्रबंधन के लिए उठाया कदम, आप भी जानिए

Noida News: नोएडा की इस सोसाइटी ने कचरा प्रबंधन के लिए उठाया कदम, आप भी जानिए

नोएडा प्रशासन लगातार कोशिश कर रहा है कि प्रदूषण से निजात मिल सके. लेकिन परिणाम कुछ खास नहीं निकल रहे हैं. ऐसे में नोएडा ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट: आदित्य कुमार

    नोएडा. बीते दिनों एयर पॉल्युशन का डेटा तैयार करने वाली स्विस IQ ने रिपोर्ट 2022 जारी की. इस रिपोर्ट में 131 देशों को शामिल किया गया था. जिसमें टॉप 30 सबसे प्रदूषित शहरों में नोएडा ग्रेटर नोएडा भी शामिल है. शासन प्रशासन लगातार कोशिश कर रहा है कि प्रदूषण से निजात मिल सके. लेकिन परिणाम कुछ खास नहीं निकल रहे हैं. ऐसे में नोएडा सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी ने जो किया वो कमाल है. इस सोसाइटी ने अपने यहां के कूड़े को निस्तारण के लिए निकाला है. क्या है वो तरीका जानते हैं.

    लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में कई जगह कम्पोस्टिंग लगाए हैं, जिसमें सोसाइटी का कचरा प्रबंधन किया जाता है. अपार्टमेंट ऑनर एसोसिएशन के सेक्रेटरी अभिषेक बताते हैं कि हमारी कोशिश है कि हमारे यहां का कचरा हम ही निस्तारण करें, हमने सोसाइटी में कंपोस्ट प्लांट लगाए हैं. बीते साल से यह शुरू किया गया है. इसमें जो भी कचरा हमारें यहां का होता है उसे हम यहां डाल देतेहैं. खास तौर से ऑर्गेनिक कचरा उसके बाद हम उसे अपने पार्क में इस्तेमाल करते हैं.

    आपके शहर से (नोएडा)

    नोएडा
    नोएडा

    ताकि न बने कोई और गाजीपुर कचरे का पहाड़

    सोसाइटी के निवासी रोहित गोयल बताते हैं कि नोएडा पहले से ही बहुत प्रदूषित शहर है. इसको बचाने के लिए इस तरह के प्रयास जरूरी है. ताकि कोई और गाजीपुर कचरे का पहाड़ न बने. अभिषेक बताते हैं कि इस तरह के प्रयास बहुत महंगे नहीं होते हैं. कम्पोस्टिंग किट एक बार खरीदने पर दस से पंद्रह साल चलता है.इसकी कीमत दो हजार से दस हजार रुपए तक होती है. अभिषेक बताते हैं कि इस सोसाइटी में कुल पांच हजार की आबादी होगी. सभी के घरों का कचरा साथ ही पेड़ पौधे उनके पत्ते भी निकलने शुरू हो जाते हैं. सबका हम खुद से प्रबंधन करते हैं‍.

    Tags: Noida news, Up news in hindi

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें