शहर में 40 हजार पानी के कनेक्शन हैं, लेकिन ज्यादातर लोगों ने पानी का बिल जमा नहीं किया है. shutterstock)
नोएडा. हाल ही में ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (Greater Noida Authority) ने बड़ी संख्या में सोसाइटियों को नोटिस जारी किए हैं. शहर की दर्जनों छोटी-बड़ी ग्रुप हाउसिंग सोसाइटियों और बिल्डर (Builder) को नोटिस जारी किए हैं. नोटिस की मानें तो यह सभी लोग बीते कई साल में 63 करोड़ रुपये का उधार पानी पी गए हैं. लेकिन मांगने पर भी अथॉरिटी को बिल नहीं चुका रहे हैं. अथॉरिटी अब आरसी (Recovery Certificate) जारी कर वसूली की तैयारी कर रही है. बकाया न चुकाने पर पानी का कनेक्शन भी काटा जा सकता है. गौरतलब रहे शहर में 40 हजार पानी के कनेक्शन हैं, लेकिन ज्यादातर लोगों ने पानी का बिल (Water Bill) जमा नहीं किया है.
अगर एक साथ पानी का बिल जमा करेंगे तो मिलेगी छूट
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने पानी के बकाएदारों के लिए एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) लागू की है. ओटीएस के तहत 31 मार्च 2022 तक का बकाया बिल 30 जून तक एकमुश्त जमा करने पर 40 फीसद की छूट दी जाएगी. यह छूट ब्याज की रकम पर 40 फीसद तक मिलेगी. इसी तरह एक जुलाई से 31 जुलाई तक एकमुश्त भुगतान करने पर ब्याज की रकम में 30 फीसद, एक अगस्त से 31 अगस्त तक जमा करने पर ब्याज की रकम में 20 फीसद और एक सितंबर से 30 सितंबर तक एकमुश्त पानी के बिल का भुगतान करने पर ब्याज की रकम में 10 फीसद की छूट मिलेगी.
जेवर एयरपोर्ट के चलते यमुना अथॉरिटी ने भी महंगी कर दी जमीन, जानें नए रेट
अथॉरिटी के अफसरों का कहना है कि बकाए बिल का ऑनलाइन भुगतान कर छूट का फायदा उठाया जा सकता है. वहीं अथॉरिटी के सीईओ सुरेंद्र सिंह का कहना है कि ग्रेटर नोएडा शहर में पानी की सप्लाई करने के लिए बड़ी रकम खर्च करनी होती है. ऐसे में सभी बकाएदार पानी का पूरा बिल जमा कर अथॉरिटी को सहयोग करें. वहीं बकाया बिल जमा न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
यह हैं ग्रेटर नोएडा में बड़े बकाएदार
बिल्डर/सोसाइटी का नाम सेक्टर
गौड़ संस प्रमोटर्स 16सी 2.46
यूपीपीसीएल पाली 1.12
शारदा एजुकेशनल ट्रस्ट केपी थ्री 1.12
प्रतीक सहकारी आवास समिति फाई थ्री 2.26
सैम इंडिया अभिमन्यु हाउसिंग 16बी 1.57
सुपरटेक लिमिटेड 16बी 1.63
एसोटेक ओमिनी कंसोर्टियम जीटा वन 1.51
यूनिटेक रिलायबल प्रोजेक्ट्स पाई टू 1.63
पार्श्वनाथ डेवलपर्स टाउ 1.66
यूनिटेक लिमिटेड पाई टू 1.70
सुपरटेक कंस्ट्रक्शन ओमीक्रॉन वन 2.07
पूर्वांचल कंस्ट्रक्शन पाई टू 2.01
यूपी टाउनशिप ओमीक्रॉन थ्री 2.34
सुपरटेक लिमिटेड 16बी 2.69
यूनिटेक लिमिटेड पाई टू 3.47
ओमेक्स कंस्ट्रक्शन ओमेगा टू 17.46
गौड़ संस हाईटेक इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर-4 5.15
ला रेजीडेंसिया डेवलपर्स टेकजोन-4 1.17
सुपरटेक लिमिटेड सेक्टर- 1 2.12
यूनिटेक लिमिटेड पाई टू 4.27
एनटीपीसी सहकारी आवास समिति चाई टू 2.00
एनएसजी सहकारी आवास समिति चाई टू 1.93
नोट- बकाए की रकम करोड़ों में है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Builder Society Noida Fines, Drinking Water, Greater Noida Authority
एक हिट फिल्म के लिए तरस रहीं सारा अली खान, 3 मूवी लगातार फ्लॉप, एक्ट्रेस का छलका दर्द- 'ये पीड़ा...'
रोहित दोहराने जा रहे हैं विराट वाली गलती! आईपीएल के तुरंत बाद है WTC Final, द्रविड़ को उठानी होगी जिम्मेदारी
अपने ही बच्चों को मार डालते हैं ये 7 जानवर, फिर बना लेते हैं अपना भोजन! जानें क्यों करते हैं शिशु-हत्या