ग्रेटर नोएडा स्थित सोसायटी की पार्किंग में भरा पानी. (Photo: Gaurav Patel)
रिपोर्ट – आदित्य कुमार
नोएडा. दिल्ली-एनसीआर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में शुक्रवार सुबह से ही लगातार बारिश का सिलसिला बना हुआ है. गर्मी और वायु प्रदूषण से तो लोगों को कुछ राहत मिल रही है, लेकिन इस बारिश ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटियों में पार्किंग और पैसेज आदि स्वीमिंग पूल में तब्दील हो गए हैं. नौबत यह है कि लोग मोटर पंप और बाल्टी से पानी निकालने पर मजबूर हैं.
News18 Local से बात करते हुए ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 16बी स्थित श्री राधा स्काई गार्डन सोसाइटी के निवासी गौरव पटेल ने बताया बेसमेंट की छत पिछले 24 घंटे से टपक रही है. उन्होंने कहा, सुबह जब सब लोग ऑफिस जाने के लिए पार्किंग में पहुंचे तो देखा, पूरा बेसमेंट जलमग्न हुआ पड़ा है. पटेल की तरह कई लोगों ने बताया कि हर साल यही होता है. ‘हमने प्राधिकरण को कई बार शिकायत दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. ज़रा सी बारिश होने पर घर से कहीं भी जाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है. यह समस्या आज की नहीं है. बेसमेंट में पानी निकासी के लिए जगह ही नहीं बनाई गई.’
पटेल की सोसाइटी के लोगों ने कहा ‘पूरी इमारत में सीपेज की समस्या है. पार्किंग हमने इतने महंगे दामों में खरीदी थी, पर गाड़ी लगाने के बाद वहां जाना मुश्किल हो जाता है. एसटीपी और सीवर को लेकर कोई व्यवस्था नहीं है. हम लोगों को यहां भरा पानी मोटर पंप से निकालना पड़ रहा है.’
इधर, निराला एस्टेट के रहने वाले अज़ीम खान बताते हैं ‘हमारी सोसाइटी में कई बार प्लास्टर गिर चुका है. गाड़ियां खड़ी रहती हैं, उनमें भी नुकसान हो सकता है. जब से घर खरीदा है, तब से ये समस्या बनी हुई है. कोई देखने या पूछने तक नहीं आता.’
इस मामले में बिल्डर का पक्ष जानने के लिए News18 Local ने कई बार फोन किया, लेकिन फोन नहीं लगा. वहीं ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के जीएम सलिल यादव ने बताया कि जल निकासी के लिए व्यवस्था करवाई गई है. किसी को परेशान होने की ज़रूरत नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Noida news, Water logging