नोएडा. गौतमबुद्ध नगर जिले (Gautam Budh Nagar District) के नोएडा सेक्टर-113 में एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां के सेक्टर 77 में एक महिला की हत्या (Murder) से सनसनी फैल गई है. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्मट (Postmortem) के लिए भेज दिया है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने मृत महिला की नाबालिग बेटी सहित दो लोगों को हिरासत में लिया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि नोएडा सेक्टर 77 स्थित अंतरिक्ष कैन वाल नामक सोसाइटी निवासी अनुराधा (34) को लहूलुहान अवस्था में नोएडा के सेक्टर 71 स्थित एक अस्पताल में लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मामले की जांच की तो प्रथमदृष्टया पाया कि महिला की भारी वस्तु से हमला कर हत्या की गई है.
हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है
सिंह ने बताया कि महिला के शरीर पर 20-22 घाव के निशान थे, जबकि उसका कान भी कटा हुआ था. उन्होंने बताया कि गहराई से जांच करने पर पता चला कि घटना के समय महिला के साथ उनकी बेटी मौजूद थी. सिंह ने बताया कि महिला की नाबालिग बेटी और श्रीवास्तव से शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
फिलहाल महिला का इलाज किया जा रहा है
वहीं, मंगलवार को खबर सामने आई थी कि नोएडा में एक महिला ने पुलिस चौकी के सामने ही खुद को आग के हवाले कर दिया. नोएडा के फेज-2 थाने की एनएसईजेड चौकी के सामने एक विवाहिता महिला ने खुद को आग लगा ली. घटना मंगलवार शाम की है, जहां आत्मदाह का प्रयास करने वाली महिला का शरीर 40 प्रतिशत जल चुका है. स्थित गंभीर होने के चलते महिला को दिल्ली सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल महिला का इलाज किया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Murder, Noida news, Noida Police, Uttar pradesh news
Nayanthara Photo: पहले विदेश की धरती पर लहराया तिरंगा फिर वाइफ नयनतारा के माथे को चूम पति ने लुटाया प्यार
PHOTOS: हरियाणा की बेटी ने 15 अगस्त को माउंट एल्ब्रुस पर फहराया तिरंगा, -20 डिग्री से कम था तापमान
Airtel के 519 रुपये, 779 रुपये में हर दिन मिलता है 1.5GB डेटा, जानें कितना है दोनों प्लान में अंतर