होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /नोएडा की सुरक्षा के लिए 'तीसरी आंख' का सहारा, इतने स्थान पर लगाये जाएंगे CCTV कैमरे

नोएडा की सुरक्षा के लिए 'तीसरी आंख' का सहारा, इतने स्थान पर लगाये जाएंगे CCTV कैमरे

शहर में चार कैमरे और लगाए जायेंगे.

शहर में चार कैमरे और लगाए जायेंगे.

2022 में उत्तर प्रदेश का बजट जब पेश किया गया था तो उसमें गौतमबुद्ध नगर (नोएडा और ग्रेटर नोएडा) जनपद को सुरक्षित बनाने क ...अधिक पढ़ें

    आदित्य कुमार

    नोएडा. उत्तर प्रदेश के शहर नोएडा में महिला सुरक्षा को लेकर विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं. सुरक्षा के मद्देनजर यहां 400 नए कैमरे लगाए जायेंगे, ताकि शहर को और सुरक्षित रखा जा सके. 2022 में उत्तर प्रदेश का बजट जब पेश किया गया था तो उसमें गौतमबुद्ध नगर (नोएडा और ग्रेटर नोएडा) जनपद को सुरक्षित बनाने की बात की गई थी. अब उसी कार्य को आगे बढ़ाते हुए यहां 400 जगहों पर नए कैमरे लगाने कवायद शुरू की गई है.

    नोएडा अथॉरिटी की टेक्निकल टीम ने इन कैमरों को लगाये जाने के लिए सर्वे का काम शुरू कर दिया है. नोएडा अथॉरिटी के डीजीएम राजेश कुमार ने बताया कि कैमरे लगाने के लिए सर्वे का काम पूरा करने के बाद इन्हें इंस्टॉल कर दिया जाएगा.

    आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

    दिल्ली-एनसीआर
    दिल्ली-एनसीआर

    सीधे पुलिस कंट्रोल रूम से होगी निगरानी
    राजेश कुमार बताते हैं कि यह कैमरे नोएडा में चार सौ स्थान पर लगाए जाएंगे. यह वो स्थान होंगे जहां पर डार्क स्पॉट ज्यादा हैं, जहां क्राइम या फिर हादसे अधिक होते हैं. उन स्थानों को चिन्हित कर टीम आगे का काम करेगी. उन्होंने कहा कि शहर में अभी 1,000 कैमरे लगे हुए हैं, लेकिन उन सबके अलावा महिलाओं का आना-जाना जहां होता है उन जगहों पर चौकसी और बढ़ाई जाएगी. इसकी निगरानी सीधे पुलिस कंट्रोल रूम से की जाएगी, इससे रिस्पांस टाइम भी बढ़ेगा.

    स्कूल-कॉलेज में भी लगेंगे CCTV कैमरे
    डीसीपी ट्रैफिक व्यवस्था गणेश प्रसाद साह बताते हैं कि हमने स्कूल, कॉलेज, पार्क, मॉल इत्यादि की लिस्ट प्राधिकरण को दी है. यह कैमरे किसी चालान संबंधित नहीं होंगे. फेस डिटेक्शन कैमरे लगाए जायेंगे जिससे वाहनों के नंबर और अपराधियों के चेहरे को यह पहचान लेंगे.

    Tags: CCTV, Delhi-NCR News, Noida news, Up news in hindi, Women Safety

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें