यमुना अथॉरिटी क्षेत्र में 96 गांव आते हैं.
रिपोर्ट: आदित्य कुमार
नोएडा. उत्तर प्रदेश के जिला गौतम बुद्ध नगर में सैकड़ों गांव हैं. जिला प्रशासन और तीनों प्राधिकरण पर गांवों के लिए शहरों जैसा व्यवहार न करना और साफ-सफाई में भेदभाव करने का आरोप हमेशा लगता रहा है. ऐसे में यमुना अथॉरिटी अब अपने क्षेत्र के 96 गांवों की साफ सफाई के लिए अलग से व्यवस्था करने का प्रयास कर रही है. क्या है व्यवस्था और कैसे काम होगा, चलिए जानते हैं.
यमुना अथॉरिटी के गांवों का होगा हेल्पलाइन नंबर जारी
यमुना अथॉरिटी के क्षेत्र में 96 गांव आते हैं. यह क्षेत्र अभी नोएडा की तरह विकसित नहीं हैं लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना जैसे फिल्म सिटी, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट इसी क्षेत्र में बनने वाले हैं. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों की साफ सफाई के लिए यमुना अथॉरिटी ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. अगर आप अपने क्षेत्र की साफ सफाई से असंतुष्ट हैं तो अथॉरिटी के द्वारा दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते हैं.
यमुना अथॉरिटी के डीजीएम एके सिंह बताते हैं कि 9873309554 और 9873138052 नंबर जारी किया गया है. लोग इसपर फोन करके अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं, मामले को गंभीरता से लिया जाएगा और तुरंत निवारण भी किया जाएगा.
क्या होगा टाइमिंग कॉलिंग के लिए?
डीजीएम एके सिंह बताते हैं कि यमुना अथॉरिटी के ऑफिस में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. ये दोनों नंबर वहीं से ऑपरेट होंगे. ये हेल्पलाइन नंबर सुबह आठ बजे से शाम के छह बजे तक चालू रहेंगे. किसी को भी अगर साफ सफाई को लेकर कोई शिकायत करनी है, जैसे- कूड़ा नहीं उठ रहा है, गाड़ी वाला नहीं आ रहा है, ऐसी शिकायत में तुरंत एक्शन लिया जाएगा. सोमवार से शुक्रवार तक ही यह नंबर काम करेगा. प्राधिकरण के डीजीएम एके सिंह ने बताया कि मामला गंभीर होने पर विभाग के संबंधित व्यक्ति पर जांच और कार्रवाई भी की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Greater noida news, Noida Authority, Noida news