होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Noida Land Rate: जेवर एयरपोर्ट के पास प्लाट के लिए अब तक बिके 4275 फार्म

Noida Land Rate: जेवर एयरपोर्ट के पास प्लाट के लिए अब तक बिके 4275 फार्म

नोएडा अथॉरिटी रेजिडेंशियल के साथ-साथ इंडस्ट्रियल प्लाट लेकर भी आई है. नोएडा के 5 सेक्टर्स में प्लाट का आवंटन किया जाएगा.  Demo Pic.

नोएडा अथॉरिटी रेजिडेंशियल के साथ-साथ इंडस्ट्रियल प्लाट लेकर भी आई है. नोएडा के 5 सेक्टर्स में प्लाट का आवंटन किया जाएगा. Demo Pic.

Noida Property Rate: गौतम बुद्ध नगर की नोएडा अथॉरिटी, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी और यमुना अथॉरिटी में प्लाट आवंटन अब डीडीए की ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

नोएडा. यमुना अथॉरिटी धनौरी वेटलैंड और जेवर एयरपोर्ट के पास प्लाट बेच रही है. 477 प्लाट की एक योजना है. प्लाट के लिए 7 सितम्बर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 अक्टूबर होगी. जबकि प्लाट के लिए ड्रॉ नवंबर में निकाला जाएगा. अथॉरिटी खुश है कि प्लाट के लिए हजारों खरीदार आ रहे हैं. 11579 लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. 4275 लोगों ने फार्म खरीदा है. वहीं अभी तक 2825 आवेदक अपने फार्म जमा कर चुके हैं.

यमुना अथॉरिटी से जुड़े अफसरों की मानें तो योजना में 477 प्लाट शामिल किए गए हैं. इसमे सभी साइज के प्लाट हैं. यह प्लाट धनौरी वेटलैंड और जेवर एयरपोर्ट से सटे सेक्टरों में हैं. सेक्टर-16, 17ए, 18, 19, 20 और 22डी में स्थित 477 प्लाट की इस योजना को मंगलवार को लांच किया गया है. अथॉरिटी का कहना है कि प्लाट के लिए एक मुश्त पैसा जमा करने वालों को योजना में वरीयता दी जाएगी. आवेदन के साथ प्लाट की कीमत की 10 फीसद रकम जमा करनी होगी. वहीं ड्रॉ में नाम आने पर दो और छह किस्त में पैसा जमा करने की छूट भी दी जाएगी.

जानें किस साइज के कितने प्लाट शामिल हैं योजना में

आपके शहर से (नोएडा)

नोएडा
नोएडा

60 मीटर 16 प्लाट

90-19

120-262

162-40

200-67

नोएडा में दो महीने बाद दौड़ने लगेंगी 620 ई-साइकिल, मोबाइल ऐप से होंगी लॉक-अनलॉक

300-56

500-05

1000-08

2000-04

यहां करना होगा आवेदन
आवेदक को प्लाट के लिए आनलाइन आवेदन करने के लिए यमुना अथॉरिटी की बेवसाइट www.yamunaexpresswayauthority.com पर जाना होगा. आवेदन के साथ ही प्लाट की 10 फीसद रकम भी आनलाइन ही जमा की जाएगी. गौतम बुद्ध नगर की तीनों ही अथॉरिटी में अब डीडीए की तर्ज पर प्लाट का आवंटन हो रहा है. लेकिन इस नए नियम के बीच यमुना अथॉरिटी ड्रॉ सिस्टम से प्लाट लेने का मौका दे रही है. अपनी एक अन्य योजना में अथॉरिटी डीडीए की तर्ज पर ही प्लाट का आवंटन करने जा रही है.

नोएडा के इन 13 सेक्टर में हैं 243 प्लाट
नोएडा अथॉरिटी 243 रेजिडेंशियल प्लाट आवंटन की स्कीम लेकर आ रही है. नोएडा के 13 सेक्टर्स में प्लाट लेने का मौका मिलेगा. जानकारों की मानें तो नोएडा के सेक्टर- 31, 33, 34, 35, 43, 44, 47, 51, 52, 105, 108, 93बी और 151 में प्लाट का आवंटन किया जाएगा.
सेक्टर-151 में सबसे ज्यादा 93 प्लाट लेने का मौका मिलेगा. यहां प्लाट का रिजर्व प्राइस 56620 रुपए प्रति वर्गमीटर रखा गया है. प्लाट के लिए 5 सितम्बर से आनलाइन आवेदन किया जाएगा. आवेदन की आखिरी तारीख 26 सितम्बर है. अथॉरिटी द्वारा तय तारीख पर प्लाट के लिए ई-बोली लगानी होगी. जो सबसे ऊंची बोली बोलेगा प्लाट का आवंटन उसी के नाम किया जाएगा.

Tags: House, Jewar airport, Yamuna Authority

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें