रिपोर्ट- आदित्य कुमार
नोएडा: होनहार बिरवान के होत चिकने पात, यह कहावत नोएडा (Noida) के सोरखा गांव के रहने वाले कुश्ती की तैयारी कर रहे बच्चों ने सच साबित कर दी है. यहां के तीन बच्चों का चयन उत्तर प्रदेश स्टेट लेवल के कुश्ती के लिए हुआ है. बीते रविवार को उनके ट्रायल ग्रेटर नोएडा (Greater noida) में हुआ था. वहां डिस्ट्रिक्ट में सिलेक्शन के बाद अब वो आगामी एक अप्रैल को गोरखपुर (Gorakhpur)में होने वाले स्टेट के लिए चयन मुकाबले में खेलेंगे. जिन बच्चों का सेलेक्शन हुआ है उनके परिजन टेलर और दूध बेचने का काम करते हैं.
हर्ष पाल के पिता दूध बेचने का काम करते हैं. वो बताते हैं कि रविवार को डिस्ट्रिक्ट (District gautambudh nagar) में हमारा सिलेक्शन हुआ था. अब एक अप्रैल को हमारा खेल गोरखपुर में होगा. आगे जानकारी देते हुए बताते हैं कि दो साल से सोरखा स्थित अखाड़े में ही सीख रहा था. घर में सब लोग बहुत सपोर्ट करते हैं. परिवार वालों को अच्छा लगता है जब पहलवानी करता हूं. आगे मुझे कुश्ती में ही अपना करियर बनाना है (Best wrestler).
सागर पाल बताते हैं कि अंडर 15 (UNDER- 15) में हमारा सिलेक्शन हुआ है. हमारा मुकाबला अपने जिले के पहलवानों से ही हुआ था, अब गोरखपुर में अलग अलग जिले के लोगों से होगा.
नोएडा के पहलवान में बड़ी ताकत
अंकित पहलवान बच्चों को कुश्ती सिखाने का काम करते हैं. न्यूज 18 लोकल से बात करते हुए वो बताते हैं कि सोरखा गांव में पिछ्ले छः सालों से अखाड़ा चला रहे हैं. यहां पर फ्री में बच्चों को कुश्ती की ट्रेनिंग दी जाती है. गांव के साथ साथ अलग अलग सेक्टरों के लोग भी यहां सीखने आते हैं. छः सालों में पहली बार यहां के बच्चों का चयन किसी बड़े प्रतियोगिता में हुआ है. यहां के बच्चों में पहलवानी करने की ताकत और क्षमता है बस मौके की तलाश थी, जो अब पूरी होती दिखाई दे रही है.
.
Tags: Noida news, Up news in hindi
कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे के बाद की तस्वीरें, एक्सीडेंट इतना भयानक कि डिब्बे बुरी तरह हुए तबाह
शादी के 5 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा कि नई नवेली दुल्हन को ससुराल की महिलाओं के आगे उतारने पड़ गए कपड़े, जानें पूरा मामला
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, सऊदी की आर्किटेक्ट दुल्हन, दुनिया के मशहूर हस्तियों ने की शिरकत