कामिर क़ुरैशी
आगरा. हेलिकॉप्टर हादसे (Mi-17 Helicopter Crash) में दिवगंत हुए भारत माता के वीर सपूत और बहादुर विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान (Wing Commander PS Chauhan) को श्रद्धांजली देते हुए आगरा के महापौर नवीन जैन ने दयालबाग आगरा स्थित उनके निवास स्थान का नाम बदलकर पृथ्वी सिंह चौहान के नाम रखे जाने की घोषणा की है. महापौर नवीन जैन ने कहा कि ‘जल्द ही नगर निगम बोर्ड में सरन नगर का नाम विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के नाम पर रखे जाने का प्रस्ताव लाया जाएगा और इसे पारित कराया जाएगा.’
बता दें कि 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी सहित 12 जवानों का निधन हो गया था, जिसमें आगरा के दयाल बाग स्थित सरन नगर के रहने वाले विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान भी शामिल थे. वह इस हेलिकॉप्टर के पायलट भी थे. पृथ्वी सिंह के दुर्भाग्यपूर्ण निधन की जानकारी होने पर महापौर नवीन जैन न केवल बीते शुक्रवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ परिजनों से मिलने पहुंचे थे, बल्कि उससे पहले खुद भी उनके घर पहुंच दिवगंत विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की थी.
ये भी पढ़ें- रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर! 17 से 25 दिसंबर तक यूपी से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, कई के रूट डायवर्ट
महापौर नवीन जैन ने कहा, ‘यह हमारे आगरा शहर के लिए गौरव की बात है कि वर्ष 2002 में वायु सेना में शामिल हुए आगरा के लाल पृथ्वी सिंह चौहान एक अनुभवी और बहादुर पायलट थे. सूडान में विशेष ट्रेनिंग लेने के बाद पृथ्वी सिंह के गिनती वायु सेना के जांबाज लड़ाकू पायलट में होती थी. ऐसे बहादुर और वीर जवान पृथ्वी सिंह का हेलिकॉप्टर हादसे में दुर्भाग्यपूर्ण निधन हो गया. इस घटना से पूरा आगरा शहर गमनीम है.
ये भी पढ़ें- PM मोदी की काशी यात्रा होगी खास, इन बैठकों में होंगे अहम फैसले
महापौर नवीन जैन ने कहा कि ऐसे वीर जवान विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान को मैं नमन करता हूं. उन्होंने अपने मातृभूमि की रक्षा और राष्ट्र सेवा के लिए संपूर्ण जीवन बलिदान किया है. आगरा शहर से उनकी यादें जुड़ी हैं. उन्होंने कहा कि उनका निवास स्थान सरन नगर जल्द ही विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के नाम से जाना जाएगा. इसके लिए जल्द ही नगर निगम बोर्ड में एक प्रस्ताव लाया जाएगा जिसे पारित किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Agra news, Helicopter crash