पट्टी में समाजवादी पार्टी को बड़ी जीत हासिल हुई.
प्रतापगढ़. पट्टी विधानसभा सीट (Patti Assembly Seat) उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में आती है. यहां समाजवादी पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की है. भाजपा के राजेंद्र प्रताप सिंह, जो यहां से चार बार जीत चुके हैं, उन्हें सपा के राम सिंह पटेल ने 22,051 वोटों से हरा दिया है.
इस बार भी भाजपा ने राजेंद्र प्रताप सिंह (BJP Candidate Rajendra Pratap Singh) को ही टिकट दिया था. समाजवादी पार्टी ने राम सिंह पटेल (SP Candidate Ram Singh Patel ), बहुजन समाज पार्टी ने फूल चंद्र मिश्र (BSP Candidate Phool Chandra Mishra) और कांग्रेस सुनीता सिंह पटेल (Congress Candidate Sunita Singh Pael ) को चुनावी जंग में उतारा था.
पट्टी विधानसभा क्षेत्र में किसी भी दल के प्रत्याशी की जीत में ठाकुर और ब्राह्मण जाति के मतदाताओं की बड़ी भूमिका होती है. इस सीट पर 27 फरवरी को वोटिंग हुई थी. सियासी दलों के उम्मीदवारों का भविष्य यहां के लगभग साढ़े 3 लाख मतदाता तय करते हैं. इन मतदाताओं में पुरुषों की संख्या जहां 1.77 लाख है, वहीं महिला वोटर की तादाद भी 1.48 लाख से अधिक है.
2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने यहां से जीत दर्ज की थी. भाजपा से राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने समाजवादी पार्टी के राम सिंह को 1473 वोटों के अंतर से हराया था. मोती सिंह को 75011 वोट मिले थे. बसपा के कुंवर शक्ति सिंह 46,427 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे.
2012 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के राम सिंह ने पट्टी विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी. पट्टी विधानसभा सीट पर भाजपा से राजेंद्र प्रताप सिंह चार बार विधायक चुने गए हैं. वे 1996, 2002 और 2007 में तीन बार लगातार एमएलए निर्वाचित हुए. 2017 में भी शानदार जीत दर्ज की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly elections, Uttar Pradesh Elections