होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Pilibhit Tiger Reserve: जब भारत में घुस आए 2 नेपाली हाथी, जानिए फिर क्या हुआ?

Pilibhit Tiger Reserve: जब भारत में घुस आए 2 नेपाली हाथी, जानिए फिर क्या हुआ?

Pilibhit News: फिलहाल वन विभाग ने अपनी टीम निगरानी के लिए मौके पर तैनात कर दी है.

Pilibhit News: फिलहाल वन विभाग ने अपनी टीम निगरानी के लिए मौके पर तैनात कर दी है.

Pilibhit News: पूरे मामले पर जानकारी देते हुए हरिपुर रेंजर वीरेंद्र रावत ने बताया कि चंदिया हजारा गांव के समीप हाथियों ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- सृजित अवस्थी

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में तराई का खूबसूरत जंगल फैला हुआ है. इस जंगल को 2014 में पीलीभीत टाइगर रिजर्व घोषित किया गया है. सीमावर्ती होने के चलते पीलीभीत टाइगर रिजर्व की सीमा नेपाल की शुक्ला फाटा सेंचुरी से सटी हुई है. यही कारण है कि, कई बार भारत में नेपाल के वन्यजीवों की चहलकदमी देखने को मिलती है. ताजा मामला पीलीभीत टाइगर रिजर्व की हरीपुर रेंज का है. यहां दो नेपाली हाथी भारतीय सीमा में घुस गए जहां उन्होंने किसानों को खदेड़ दिया.

दरअसल, नेपाली हाथियों का एक झुंड पीलीभीत से सटे लखीमपुर के इलाकों में बीते कई दिनों से उत्पात मचा रहे हैं. इसी झुंड से दो नेपाली हाथी बिछड़ कर गांव चंदिया हजारा के समीप आ गए. हाथियों ने दुखीराम अधिकारी के खेतों में डेरा जमा लिया. जब दुखीराम अपने खेत पर निगरानी के लिए गया तो हाथियों ने उसे खदेड़कर भगा दिया. फिलहाल वन विभाग ने अपनी टीम निगरानी के लिए मौके पर तैनात कर दी है.

अक्सर होती है नेपाली हाथियों की चहलकदमी
आपको बता दें कि, यह पहला मौका नहीं है, जब नेपाल से आए हाथियों ने पीलीभीत टाइगर रिजर्व से सटे गांव में उत्पात मचाया है. कुछ महीने पहले भी नेपाल से आए नेपाली हाथियों ने हरिपुर के जंगल से सटे गांव में गन्ने की फसल खराब कर दी थी. गांव के प्रधान वासुदेव कुंडू ने बातचीत में बताया कि, हाथियों के देखे जाने के बाद से गांव के लोगों को डर सता रहा है कि, कहीं रात के समय गांव में न आ जाएं.

जानिए क्या कहना है वन विभाग
पूरे मामले पर जानकारी देते हुए हरिपुर रेंजर वीरेंद्र रावत ने बताया कि चंदिया हजारा गांव के समीप हाथियों के पगमार्क देखे गए हैं.

इनकी निगरानी को लेकर वन विभाग की टीम मौके पर तैनात कर दी गई हैं. जल्द ही हाथियों को बाहर किया जाएगा.

Tags: Pilibhit news, Terror of elephants, Up forest department, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें