होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Good News: लखनऊ से उत्तराखंड का सफर अब होगा आसान, बाईपास बनाने की मिली हरी झंडी 

Good News: लखनऊ से उत्तराखंड का सफर अब होगा आसान, बाईपास बनाने की मिली हरी झंडी 

अप्रैल से शुरू होगा खटीमा बाईपास. 

अप्रैल से शुरू होगा खटीमा बाईपास. 

Pilibhit News: जानकारी देते हुए सेतु निगम के उप परियोजना प्रबंधक विजेंद्र मौर्य ने बताया कि संस्था को जल्द से जल्द निर् ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- सृजित अवस्थी

पीलीभीत: लखनऊ की ओर से उत्तराखंड का सफर करने वालों के लिए काम की खबर सामने आई है. अब सभी वाहनों को शहर के अंदर से होकर गुजरने वाले जाम के झंझट से जल्द मुक्ति मिलने वाली है. सालों से लटका खटीमा बाईपास अप्रैल में शुरू होने की उम्मीद जतायी जा रही है. दरअसल अब तक लखनऊ की ओर से खटीमा टनकपुर व उत्तराखंड के अन्य जिलों का सफर करने वाले वाहनों को शहर के अंदर से होकर ही गुजरना पड़ता है. ऐसे में कई बार इस रास्ते पर लंबा जाम भी देखने को मिलता है. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से सन 2019 में बाईपास के निर्माण को मंजूरी दे दी गई थी.

बाईपास का तकरीबन सब निर्माण कार्य तो पूरा हो गया था. लेकिन लंबे समय से रेलवे ओवरब्रिज को लेकर रेलवे वन विभाग के बीच एनओसी को लेकर अड़चन लगी हुई थी. जिस वजह से ओवरब्रिज का काम ठन्डे बस्ते में पड़ा था. तमाम बैठकों के दौर के बाद कुछ महीनों पहले यह अड़चन हट गई थी. जिसके बाद ओवरब्रिज के निर्माण कार्य में तेजी लाई गई. अब सेतु निगम के अधिकारी मार्च के अंतिम सप्ताह तक इसके निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद जता रहे हैं. ऐसे में अप्रैल से इस बाईपास पर वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया जाएगा.

आपके शहर से (देहरादून)

देहरादून
देहरादून

तकरीबन 45 मिनट के समय की होगी बचत
अभी तक उत्तराखंड जाने वाले वाहनों को शहर के बीचों बीच से होकर गुजरना पड़ता है. स्थानीय ट्रैफिक के चलते अधिकांश इस सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है. ऐसे में वाहनों को शहर पार करने में ही तकरीबन एक घंटे का औसतन समय लग जाता है. लेकिन बाईपास के शुरू होने के बाद मुसाफिरों को जाम के झंझट से मुक्ति मिलने की उम्मीद है. साथ ही वाहनों को शहर बाईपास करने में औसतन 15 मिनट का ही समय लगेगा.

जल्द पूरा होगा निर्माण कार्य
जानकारी देते हुए सेतु निगम के उप परियोजना प्रबंधक विजेंद्र मौर्य ने बताया कि संस्था को जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. उम्मीद है अप्रैल से बाईपास पर वाहनों का आवागमन शुरू हो जाएगा.

Tags: Bridge Construction, Pilibhit news, UP news, Uttarakhand news, Yogi government

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें