रिपोर्ट- सृजित अवस्थी
पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत कि पूरनपुर तहसील के ब्लॉक परिसर में एक प्रधान पति और मनरेगा के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी के बीच जमकर घूंसे चलने का मामला सामने आया है. पूरी घटना का वीडियो बनाकर वहां मौजूद किसी शख्स ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. मारपीट का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पूरनपुर ब्लाक के मनरेगा कक्ष में दोनों के बीच जमकर उठापटक देखी जा सकती है. मारपीट का पूरा वीडियो वायरल होने के बाद अब दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं.
दरअसल पूरा मामला पीलीभीत जिले की पूरनपुर तहसील के ब्लॉक परिसर का है. पूरनपुर ब्लॉक के पुन्नापुर टांडा गांव की प्रधान के पति धर्मपाल वर्मा किसी काम के चलते ब्लॉक कार्यलय गए थे. वहां मनरेगा के किसी काम को लेकर उनकी मनरेगा के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (APO) आदर्श वर्मा से कहासुनी हो गई. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि, नेताजी और एपीओ साहब ब्लॉक कार्यालय को अखाड़ा समझकर उठा-पटक करने लगे. काफी देर तक उठापटक चलने के बाद वहां मौजूद लोगों ने दोनों को शांत कराया. लेकिन वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने सरकारी दफ्तर में चले दंगल का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. अब वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
मारपीट के बाद चला आरोपों का दौर
जमकर मारपीट करने के बाद दोनों पक्ष एक दूसरे पर जमकर आरोप प्रत्यारोप करते नजर आए. एक ओर अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी आदर्श वर्मा का आरोप है कि, प्रधान पति शराब के नशे में उनके कार्यालय में घुस आया और उनके साथ जबरन मारपीट करने लगा. तो वहीं दूसरी ओर प्रधान पति धर्मपाल वर्मा ने अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी पर उसके क्षेत्र में हुए मनरेगा के कार्यों में धांधली का आरोप लगाया.
ब्लॉक कार्यालय में मारपीट के मामले पर अधिक जानकारी देते हुए, पूरनपुर के कोतवाल अशोक पाल ने बताया कि, ब्लॉक परिसर में मारपीट का मामला संज्ञान में आया था. मौके पर जब पुलिस टीम भेजी गई तब तक दोनों पक्षों का आपस में समझौता हो चुका था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Pilibhit news, UP news
कागजों पर खरीदें सोना! चोरी व गुम होने का डर नहीं, रिटर्न भी मिलता है तगड़ा, जानिए निवेश के नए तरीके
भरी महफिल में रेखा के छुए पैर, लिया आशार्वाद, इस स्टारकिड के बारे में शायद ही जानते होंगे आप
'पठान' की तरह इन फिल्मों का भी हुआ बायकॉट, दीपिका पादुकोण-आमिर खान को मिली थी धमकी, रिलीज के बाद हुई सुपरहिट