होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Pilibhit News: खेत में फ़सल की रखवाली कर रहे किसान की हत्या, पेड़ पर लटकायी लाश

Pilibhit News: खेत में फ़सल की रखवाली कर रहे किसान की हत्या, पेड़ पर लटकायी लाश

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक किसान का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर लटका मिलने से हड़कंप मच गया. किसान के शव की ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- सय्यद कयम रजा

पीलीभीत. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक किसान का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर लटका मिलने से हड़कंप मच गया. किसान के शव की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. परिजनों ने रंजिश में हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.

दरअसल ये पूरा मामला पीलीभीत जिले के थाना बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के बैरा गांव का है. जहां का निवासी विजय शर्मा देर रात आवारा जानवरों से गेहूं के खेत की रखवाली के लिए गया था और वहीं सो गया था. सुबह विजय शर्मा का शव पेड़ पर लटका मिला. ग्रामीण ने जैसे ही शव को देखा तो परिजनों को सूचना दी.

परिजनों ने हत्या की दी तहरीर

पीड़ित परिजनों के अनुसार मृतक किसान विजय शर्मा ने गांव में अवैध पट्टे से संबंधित शिकायत अधिकारियों से की थी. जिसकी जांच कराए जाने को लेकर गांव के प्रधान एवं अन्य तीन चार आपराधिक किस्म के लोग उसे रंजिश मान रहे थे. ऐसे में जब वो खेत की रखवाली के लिए गया था तो आरोपियों ने अकेले पाकर कथित रूप से विजय शर्मा की हत्या कर और शव को पेड़ पर लटका दिया.

वहीं, पूरे मामले को लेकर सीईओ बीसलपुर मनोज यादव ने कहा कि परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Tags: Pilibhit news, Uttar Pradesh News Hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें