स्टेडियम में टहलने आने वाले लोगों की सुविधा के लिए सिंथेटिक ट्रैक बनाया जाएगा. (सांकेतिक फोटो)
रिपोर्ट – सृजित अवस्थी
पीलीभीत. इन दिनों लोग अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग है. ऐसे में तमाम लोग अपनी दिनचर्या में मॉर्निंग वॉक को जरूर शामिल करते हैं. लेकिन पीलीभीत में इसके लिए गांधी स्टेडियम के अलावा कोई विकल्प नहीं है. वहीं स्टेडियम में अन्य खेलों के चलते वॉक करने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. लेकिन अब जिला प्रशासन जल्द ही यहां एक वॉकिंग ट्रैक तैयार कराएगा.
दरअसल पीलीभीत में खिलाड़ी प्रैक्टिस के लिए शहर में स्थित एकमात्र गांधी स्टेडियम का ही रुख करते हैं. ऐसे में गांधी स्टेडियम मे एक ही समय में तमाम खिलाड़ी विभिन्न खेलों की प्रैक्टिस करते हैं. अधिकांश खिलाड़ी स्कूल व कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र होते हैं. ऐसे में प्रैक्टिस का समय सुबह या शाम ही होता है. इसी समय गांधी स्टेडियम में मॉर्निंग वॉक व जॉगिंग करने वाले तमाम लोग भी आते हैं.
गांधी स्टेडियम में मॉर्निंग वॉक
अमूमन मैच के दौरान टहलने वालों और खिलाड़ी दोनों को ही खासी समस्या से जूझना पड़ता है. यही कारण है कि लंबे समय से लोग गांधी स्टेडियम में मॉर्निंग वॉक व जॉगिंग के लिहाज से सिंथेटिक ट्रैक की मांग करते आ रहे हैं. अब जिला प्रशासन ने इस का संज्ञान ले कर ट्रैक बनाने की कवायद शुरू कर दी है. हाल ही में सिटी मजिस्ट्रेट व एडीएम ने गांधी स्टेडियम पहुंच कर इससे सम्बन्धित स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद जिला खेल अधिकारी की ओर से तकरीबन 1 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बना कर शासन को भेज दिया है. जिला क्रीड़ाधिकारी राजकुमार के मुताबिक शासन की ओर से मंजूरी मिलते ही जल्द ट्रैक निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
कुछ ऐसा नजर आएगा वॉकिंग ट्रैक
जिला क्रीड़ाधिकारी राजकुमार ने इस प्रोजेक्ट पर अधिक जानकारी देते हुए बताया कि स्टेडियम में टहलने आने वाले लोगों की सुविधा के लिए तकरीबन 720 मीटर लंबा और 1.5 मीटर चौड़ा सिंथेटिक ट्रैक बनाया जाएगा. ग्राउंड में चल रहे विभिन्न खेलों के चलते कोई दुर्घटना न हो इसको ध्यान में रखते हुए ट्रैक के दोनों ओर जमीन से 3 फीट ऊंचे बेरिकेड्स भी लगाए जाएंगे.
.
Tags: Pilibhit news