होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /पीलीभीत: प्रेमिका के लिए काल बना WhatsApp कॉल, लड़के की शर्त नहीं मानी तो किया प्राइवेट तस्वीर वायरल

पीलीभीत: प्रेमिका के लिए काल बना WhatsApp कॉल, लड़के की शर्त नहीं मानी तो किया प्राइवेट तस्वीर वायरल

Pilibhit Crime News: पड़ोस में रहने वाले नसीम ने पहले उसकी बेटी को अपने प्रेम जाल में फंसाया और बेटी का भरोसा जीतने के ...अधिक पढ़ें

    सय्यद कयम रजा
    पीलीभीत:
    उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में दो लड़कों पर लड़की के अश्लील फोटो वायरल करने का मामला सामने आया है. पुलिस में शिकायत करते हुए पीड़िता ने बताया है कि आरोपी ने पहले उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर उसकी अश्लील तस्वीरें निकाल ली. इसके बाद अपने दोस्त के साथ संबंध बनाने का दबाव डालने लगा. पीड़िता के मना करने पर आरोपियों ने अश्लील तस्वीरों को वायरल कर दिया है. वहीं पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.

    दरअसल ये पूरा मामला पीलीभीत जिला के जहानाबाद कोतवाली क्षेत्र में पड़ने वाले गांव बरात बोस का है. जहां की रहने वाली महिला ने थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि पड़ोस में रहने वाले नसीम ने पहले उसकी बेटी को अपने प्रेम जाल में फंसाया और बेटी का भरोसा जीतने के बाद उसकी कुछ प्राइवेट तस्वीरें ले लीं. जिसके बाद उन तस्वीरों को अपने दोस्त शोएब को भी दिखा दिया. फिर दोनों मिलकर मेरी बेटी को ब्लैकमेल करने लगे और जबरी संबंध बनाने का दबाव डालने लगे.

    वहीं जब मेरी बेटी ने मना कर दिया तो दोनों आरोपियों ने उन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

    मटन की शॉप पर हुआ थी दोस्ती
    पीड़िता की मां ने बताया कि नसीम पड़ोस में ही मीट दुकान चलाता है. ऐसे में जब मेरी बेटी मीट लेने गई तो उसने अपना नंबर यह कहकर दे दिया कि जानकारी दे दूंगा कि दुकान पर मीट आया है या नहीं. इसके बाद नसीम हर रोज पीड़िता से किसी ना किसी बहाने बातें करने लगा.

    धीरे-धीरे दोनों में देर रात तक बाते होने लगीं. दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया. एक दिन दोनों ऑनलाइन बातें कर रहे थे तभी नसीम ने अपनी बातों में फंसाकर पीड़िता की कुछ अश्लील तस्वीरें ले ली.

    परिजन भी आरोपियों के साथ
    पीड़िता की मां कहना है कि नसीम ने मेरी बेटी की तस्वीरों को अपने दोस्त शोएब के दिखा दिया और उससे पूरी बात बता दी. जिसके बाद दोनों मिलकर मेरी बेटी पर नाजायज संबंध बनाने का दबाव डालने लगे और फोटो वायरल करने की धमकी देने लगे. वहीं मेरी बेटी ने मुझे पूरा घटनाक्रम बताया तो मैं आरोपियों के परिजनों से शिकायत करने पहुंची तो वो सब मुझे ही भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे और घर से भगा दिया. वहीं इस बात से नाराज होकर शोएब और नसीम मेरी बेटी की तस्वीरों को वायरल कर दिया. जिसके बाद पीड़िता और उसकी मां ने खुद को घर में ही कैद कर रखा है.

    आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी पुलिस
    वहीं जहानाबाद पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले में गंभीरता से कार्रवाई की जा रही है. शोएब और नसीम के खिलाफ धारा 500, 504, 506 और आईटी एक्ट-67 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. जांच पड़ताल के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

    Tags: Crime News, Pilibhit news, Uttar pradesh news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें